उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल सहित तीन हिस्सों में बांटने की खबर को केंद्र सरकार ने फर्जी बताया है. इस संबंध में प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने एक ट्वीट करके यूपी को तीन हिस्सों में बांटे जाने की खबर को गलत बताया है. पीआईबी ने कहा है कि एक खबर में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश को 2-3 हिस्सों में विभाजित करने और पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने पर विचार कर रही है. यह दावा फ़र्ज़ी है. केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश के अलग हिस्से करने से संबंधित कोई विचार नहीं कर रही है.
एक खबर में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश को 2-3 हिस्सों में विभाजित करने और पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने पर विचार कर रही है।#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश के अलग हिस्से करने से संबंधित कोई विचार नहीं कर रही है। pic.twitter.com/tKnKKrHJRA
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 12, 2021
पीआईबी ने एक खबर का स्क्रीनशाट भी ट्वीट में लगाया है. इस खबर में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव से पहले विभाजन पर मंथन हुआ. मोदी और योगी की मीटिंग में इस मुद्दे पर सिद्धांतत: सहमति बनने की चर्चा. कुछ देर बाद योगी की राष्ट्रपति के साथ होने वाली मीटिंग भी इसी संदर्भ में देखी जा रही. इसी संदर्भ में एके शर्मा की यूपी में तैनाती को भी देखा जा रहा.
यूपी में उभरे असंतोष के सुरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. सूत्रों ने बताया कि पीएम और योगी की मीटिंग करीब 70 मिनट चली.पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने एक ट्वीट में लिखा, 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ.व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु पीएम का हृदय से आभार.'
बाद में योगी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की. यह बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली.गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में योगी के खिलाफ असहमति के सुर उभरे हैं और कोरोना महामारी से निपटने के यूपी सरकार के प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठे थे.
इससे पहले योगी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की, यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली थी. ऐसे समय जब यूपी में विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से भी कम समय शेष है, बीजेपी का पूरा ध्यान पार्टी में बढ़ रहे मतभेदों को दूर करने पर केंद्रित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं