Career | Written by: सुबोध आनंद गार्ग्य |बुधवार जनवरी 22, 2020 01:18 PM IST आज भी जहां समाज के एक हिस्से में लोग लड़कियाों को बोझ और उनकी पढ़ाई को फिजूल खर्ची समझने जैसी मानसिकता रखते हैं. वहीं ऐसे में लड़कियां अपने क्षेत्रों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर ऐसी सोच रखने वालों को अपने अंदाज में ही जवाब देती हैं. चाहे यूपीएससी की परीक्षा हो, 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम हों लड़कियां हर परीक्षा में अव्वल दर्जा हासिल कर रही हैं. कुछ इसी तरह दो लड़कियों ने भी इस साल जेईई मेन परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है.