काजोल और अजय देवगन की यूं हुई थी पहली मुलाकात, एक्ट्रेस ने सिंघम को समझा था 'घमंडी'
All Image Credit: Instagram/@kajol
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को हुआ. वह अपने दौर की सुपरस्टार तनूजा की बेटी हैं.
अजय देवगन से काजोल की पहली मुलाकात 1993 में 'हलचल' फिल्म के सेट पर हुई थी.
यह मुलाकात काफी दिलचस्प रही. अजय देवगन का अंदाज देखकर उन्हें वह घमंडी समझ बैठी थीं.
अजय देवगन और काजोल ने अपनी इस दोस्ती को 24 फरवरी, 1999 में रिश्ते में बदल लिया और शादी कर ली.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
काजोल और अजय की शादी को काफी सिम्पल रखा गया था और करीबी रिश्तेदारों के साथ इसमें घर की छत पर अंजाम दिया गया था.
अजय और काजोल के दो बच्चे हैं, बेटी निसा और बेटा युग.
काजोल और अजय देवगन की पॉपुलर फिल्मों में 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था' और 'यू मी और हम' के नाम प्रमुखता से आते हैं.