Khel Ratna-Arjuna Award 2024: पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर (Manu Bhakar), सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने डी गुकेश (D Gukesh), भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) और पैरा एथलिट प्रवीण कुमार को राष्ट्रपति भवन में एक सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया. इसके अलावा इस बार रेसलिंग से लेकर बॉक्सिंग तक के कैटेगरी के एथलिटों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया. इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award 2024) मिला. वहीं लाइफटाइम कैटेगरी में सुच्चा सिंह और पैरा स्विमर मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया. जबकि बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एग्नेलो कोलाको को द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया.