Jammu की मशहूर RJ Simran Singh की मौत, Gurugram के फ्लैट में मिला शव | NDTV India

  • 2:02
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2024

Jammu RJ Simran Singh death: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में जम्मू-कश्मीर की मशहूर RJ सिमरन सिंह ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।  पुलिस को उनका शव गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित उनके किराए के फ्लैट में मिला है.सिमरन जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी. वो रेडियो मिर्ची में आरजे थी. 2021 तक वहां काम करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल फ्रीलांसिंग किया करती थी. साथ ही वो मनोरंजक वीडियो भी बनाया करती थी.