RJ Simran Singh News: सिमरन पेश से फ्रीलांस RJ थीं , सोशल मीडिया पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे, जानें कितने ही लोग सिमरन जैसी जिंदगी जीने के सपने देखते थे. कितनी ही युवा लड़किया उनकी फैशन सेंस से इंप्रेस होती थं, कितने ही इंट्रोवर्ट चाहते थे कि वे उनकी तरह खुल कर बोल पाएं, जाने कितनी उम्मीदियों से भरी आंखें रोज सिमरने के सोशल मीडिया प्रोफाइल को सहलाया करती होंगे, जाने कितने दिल उनकी जिंदगी जीने को रोज तरसते होंगे... लेकिन ‘जम्मू की धड़कन’ ने अपनी जिंदगी का अंत कर लिया.