WPL 2025 auction: इन 5 महिला क्रिकेटरों पर नीलाामी में बरसा सबसे ज्यादा पैसा
Image credit: ANI image credit: social media दिल्ली कैपिटल्स ने अनकैप्ड नल्लापुरेड्डी चरनी को 55 लाख रुपये में खरीदा. और वह नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा पाने में पांचवें नंबर पर रहीं
नल्लापुरेड्डी चरनी
image credit: social media उत्तराखंड की प्रेरणा रावत के लिए आरसीबी ने 1.20 करोड़ रुपये की बोली पर खरीदा. उन्होंने राज्य लीग में बेहतर किया था और वह अच्छी फील्डर भी हैं
प्रेरणा रावत
image credit: social media जी. कमिलिनी
तमिलनाडु की इस अनकैप्ड प्लेयर कमिलिनी को मुंबई ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका पेस प्राइस 10 लाख था. रातों-रात उनकी जिदंगी बदल गई
image credit: social media डेंड्रा डॉटिन
विदेशी खिलाड़ियों में विंडीज ऑलराउंडर दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रही. उन्हें गुजरात ने 1.70 करोड़ में खरीदा
image credit: social media सिमरन शेख
गुजरात ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति बन गईं. सिमरन के चर्चे जोरों पर हैं
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें