धारावी टू वीमेन प्रीमियर लीग....सिमरन शेख़ की संघर्ष भरी दास्तां

  • 3:01
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2023
महिला प्रीमियर लीग अपने पहले ही सीजन में काफ़ी क्रेज़ बटोर रही है. इस लीग ने कई नए भारतीय खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का मौका भी दिया है. कई गरीब और छोटे शहर की लड़कियों ने इस लीग में अपना कमाल दिखाया है. एशिया की सबसे बड़ी बस्ती धारावी की सिमरन शेख़ भी सुर्ख़ियाँ बटोर रही हैं.