साउथ सुपरस्टार विक्रम के नए सॉन्ग की धूम, फैन्स बोले- रोंगटे खड़े हो गए

https://www.instagram.com/the_real_chiyaan/

'ध्रुव नक्षत्रम' का दूसरा गाना 'माई नेम इज जॉन' रिलीज हो गया है. 'ध्रुव नक्षत्रम' फिल्म में विक्रम लीड रोल में हैं. 

'माई नेम इज जॉन' को पाल डब्बा ने ही गाया और लिखा है. गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है.

'ध्रुव नक्षत्रम' को गौतम वासुदेव मेनन ने डायरेक्ट किया है और यह एक शानदार एक्शन फिल्म है.

'ध्रुव नक्षत्रम' में विक्रम के साथ रितु वर्मा, राधिका शरतकुमार, सिमरन और विनायकन भी हैं.

'ध्रुव नक्षत्रम' का म्यूजिक हैरिस
जयराज ने दिया है.

https://www.instagram.com/jharrisjayaraj/

'माई नेम इज जॉन' गाने पर यूट्यूब पर एक फैन ने कमेंट किया है, रोंगटे खड़े हो गए.

https://www.instagram.com/the_real_chiyaan/

विक्रम कुछ समय पहले पोन्नियिन सेलवन 2 में नजर आए थे. वह अलग तरह के रोल करने के लिए पहचाने जाते हैं.

https://www.instagram.com/the_real_chiyaan/

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

GHKKPM: इच्छाधारी नागिन बनेगी 'गुम है किसी के प्यार में' की सई

और देखें

Click Here