Tennis: जर्मन ओपन में उलटफेर का शिकार हुए स्टार खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव

Tennis: जर्मन ओपन में उलटफेर का शिकार हुए स्टार खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव

लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं जर्मन स्टार ज्वेरेव

खास बातें

  • चौथी सीड जॉर्जिया के निकोलोज ने दी सेमीफाइनल में मात
  • फाइनल में रूसी खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव से भिड़ेंगे निकोलोज
  • रुबलेव ने दूसरे मैच में स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्ता को हराया
हैमबर्ग:

जर्मन खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को जर्मन ओपन (German Open) के सेमीफाइनल में शनिवार को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. मौजूदा चैंपियन निकोलोज बेसिलशविल (Nikoloz Basilashvili ) ने ज्वेरेव को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-4, 4-6, 7-6 (5) से शिकस्त दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, चौथी सीड जॉर्जिया के निकोलोज फाइनल में रूस के आंद्रे रुबलेव (Andrey Rublev) का समाना करेंगे जिन्होंने अंतिम-4 के मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्ता (Pablo Carreño Busta) को 4-6, 7-5, 6-1 से हराया. 

सोमदेव देवबर्मन ने कहा, टॉप्स स्कीम से पहले जमीनी स्तर पर ध्यान देने की जरूरत

निकोलोज ने मैच की दमदार शुरुआत की और बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर पहले सेट को आसानी से अपने नाम किया. दूसरे सेट में हालांकि ज्वेरेव वापसी करने में कामयाब रहे. तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. 


एलिसन रिस्के ने बॉलीवुड सांग पर किया डांस तो सानिया मिर्जा ने यूं दिया रिएक्शन, VIDEO

ज्वेरेव ने पहले 5-3 की बढ़त बनाई लेकिन जॉर्जिया का खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहा और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक गया. टाई-ब्रेकर में 7-5 से जीत दर्ज करते हुए निकोलोज फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्‍लैम



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)