विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा है टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का'...

आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा है टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का'...
तस्वीर सौजन्य : SasuralSimarKa-Colors@facebook.com

सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड करने लगे, कहना मुश्किल है। क्या पता आज आपने अपनी 'बेसुरी' आवाज़ में एक गाना रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल दें और कल आपका वही गीत ट्विटर पर ट्रेंड करने की वजह बन जाए। इसलिए ट्विटर के बाईं तरफ ट्रेंडिंग लिस्ट पर नज़र डालने पर अक्सर एक सवाल दिमाग में आता है कि आखिर यह चीज़ क्यों ट्रेंड कर रही है। फिर उसकी तह में जाया जाता है और कभी मामला बड़ा निकलता है तो कभी फुस्सी बम...

तो बात यह है कि सोमवार को कुछ समय से टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' ने ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरु कर दिया। गहराई में जाने पर पता चला कि दरअसल इस कार्यक्रम की अहम किरदार सिमर एक 'मक्खी' में तब्दील होने वाली हैं। बस इसी बात को लेकर ट्विटर व्यस्त है, कोई खुश है कि उनका पसंदीदा सीरियल ट्रेंड कर रहा है तो कोई इस बात पर हैरान है कि भारतीय टीवी जगत के पास विचारों की इतनी कंगाली हो गई है कि किरदारों को मच्छर, मक्खी बनाकर टीआरपी बटोरी जा रही है।
 

सौजन्य : colorstv@twitter.com

ट्विटर पर इससे जुड़े कुछ दिलचस्प टिप्पणियां पढ़ने को मिल रही हैं जैसे यह वाली जिसमें मशहूर फिल्म 'लायन किंग' का छोटा शेर सिम्बा अपने पिता से पूछ रहा है कि 'लॉजिक क्या होता है। पिता का जवाब होता है - 'हमें कैसे पता होगा बेटा, हम तो ससुराल सिमर का के फैन हैं...'

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com