सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड करने लगे, कहना मुश्किल है। क्या पता आज आपने अपनी 'बेसुरी' आवाज़ में एक गाना रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल दें और कल आपका वही गीत ट्विटर पर ट्रेंड करने की वजह बन जाए। इसलिए ट्विटर के बाईं तरफ ट्रेंडिंग लिस्ट पर नज़र डालने पर अक्सर एक सवाल दिमाग में आता है कि आखिर यह चीज़ क्यों ट्रेंड कर रही है। फिर उसकी तह में जाया जाता है और कभी मामला बड़ा निकलता है तो कभी फुस्सी बम...
तो बात यह है कि सोमवार को कुछ समय से टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' ने ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरु कर दिया। गहराई में जाने पर पता चला कि दरअसल इस कार्यक्रम की अहम किरदार सिमर एक 'मक्खी' में तब्दील होने वाली हैं। बस इसी बात को लेकर ट्विटर व्यस्त है, कोई खुश है कि उनका पसंदीदा सीरियल ट्रेंड कर रहा है तो कोई इस बात पर हैरान है कि भारतीय टीवी जगत के पास विचारों की इतनी कंगाली हो गई है कि किरदारों को मच्छर, मक्खी बनाकर टीआरपी बटोरी जा रही है।
सौजन्य : colorstv@twitter.com
ट्विटर पर इससे जुड़े कुछ दिलचस्प टिप्पणियां पढ़ने को मिल रही हैं जैसे यह वाली जिसमें मशहूर फिल्म 'लायन किंग' का छोटा शेर सिम्बा अपने पिता से पूछ रहा है कि 'लॉजिक क्या होता है। पिता का जवाब होता है - 'हमें कैसे पता होगा बेटा, हम तो ससुराल सिमर का के फैन हैं...'
No logic for #SasuralSImarKa fans... pic.twitter.com/VYLTKaOlko
— Anurag Mehra (@marketer_anurag) May 16, 2016
When u think that ur manager is coming up with stupid ideas, think about the fact that #SasuralSImarKa has their lead actress as a fly now
— ChashNei (@ChashNei) May 16, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं