विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2017

ट्रेन के जनरल बोगी में बिलख रही थी 5 महीने की बच्ची, एक Tweet पर रेलवे ने पहुंचाया दूध

ट्रेन के जनरल बोगी में बिलख रही थी 5 महीने की बच्ची, एक Tweet पर रेलवे ने पहुंचाया दूध
कोंकण रेलवे ने एक ट्वीट पांच महीने की बच्ची के लिए चलती ट्रेन में दूध भेजकर लोगों का दिल जीत लिया है.
मुंबई: जब कभी ट्रेन लेट या कैंसिल हो जाती है तो न जाने हम भारतीय रेलवे को कितना कोसते हैं. इस बार कोंकण रेलवे ने एक ट्वीट पांच महीने की बच्ची के लिए चलती ट्रेन में दूध भेजकर लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर लोग रेलवे के काम की काफी सराहना कर रहे हैं. बच्ची के परिजनों ने भी रेलवे के इस काम की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है. साथ ही कोंकण रेलवे और केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु को धन्यवाद भी कहा है. बताया जा रहा है कि हापा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक महिला अपनी पांच महीने की बच्ची के साथ यात्रा कर रही थी. वह जो दूध लेकर आई थी वह खराब हो गया था. ट्रेन के पैंट्री कार में भी दूध खत्म हो गया था. इस कारण वह बच्ची भूख के चलते लगातार रो रही थी.

बच्ची को लगातार रोता देख सह यात्री अनघा निकम मकदूम ने कोंकण रेलवे को ट्वीट कर दूध की गुहार लगाई. इसके जवाब में कोंकण रेलवे ने यात्री कोच नंबर, ट्रेन नंबर आदि की जानकारी मांगी. महज 40 मिनट में रेलवे के कर्मचारी दूध लेकर कोच में पहुंच गए. रेलवे ने महाराष्ट्र के कोलाड स्टेशन से बच्ची के लिए दूध का इंतजाम किया. बच्चे के लिए दूध देखते ही मां कर्तिका और उनके साथ यात्रा कर रहीं स्नेहा बापत का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्वीट, कोंकण रेलवे, ट्रेन में दूध, सुरेश प्रभु, भारतीय रेलवे, Tweets, Konkan Railway, Milk In Train, Suresh Prabhu, Indian Railways
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com