Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर में पर्यटन स्थलों पर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले एक युवक को जयपुर के आमेर किले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.आरोपी की पहचान सुरेश कुमार यादव (34) के रूप में हुई है, जो स्कर्ट पहने लड़कियों-युवतियों का वीडियो बनाता था. पुलिस ने बताया कि उसके फोन से करीब 200 क्लिप भी बरामद हुई हैं.पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, “आरोपी पहले स्कर्ट पहने लड़कियों के आसपास घूमता, फिर जूतों के फीते बांधने के बहाने उनके पास बैठ जाता.इस दौरान व अपने फोन को रिकार्डिंग मोड में उन महिला पर्यटकों के आसपास रख देता और आपत्तिजनक वीडियो बनाता था. इससे महिलाओं को पता भी नहीं चलता कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है.
रविवार को आमेर किले में सादे कपड़ों में तैनात एक महिला सिपाही को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ. वह बार-बार जूतों के फीते बांधने का नाटक करते हुए, स्कर्ट पहने एक लड़की के पैरों के पास बैठा था. इसके साथ ही उसका मोबाइल भी ऑन था.
जयपुर पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त राहुल प्रकाश के मुताबिक, महल में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की ड्यूटी पर तैनात निर्भया दस्ते की पुलिस कांस्टेबल प्रेमलता ने आरोपी सुरेश को पकड़कर उसका मोबाइल चेक किया जिसमें एक पर्यटक का वीडियो था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं