विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

मोदी सरकार के मंत्री विजय सांपला ने अपनी सुविधा के लिए रुकवा दी ट्रेन

मोदी सरकार के मंत्री विजय सांपला ने अपनी सुविधा के लिए रुकवा दी ट्रेन
पंजाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला पर ट्रेन 8 मिनट देर कराने का आरोप सही साबित हुआ है.
चंडीगढ़: एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को जनता का सेवक कहते हैं, लेकिन उन्हीं के मंत्रिमंडल के सदस्य विजय सांपला पर अपनी सुविधा के हिसाब से ट्रेन रुकवाने का आरोप साबित हुआ है. पंजाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री विजय सांपला पर आरोप लगा था कि उनकी वजह ये ट्रेन आठ मिनट लेट हो गई. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु की ओर से कराई गई जांच में पता चला है कि विजय सांपला पर लगे आरोप सही हैं.

इंडिया टूडे की वेबसाइट के मुताबिक इसी साल 5 मार्च को विजय सांपला को अमृतसर से जयपुर के बीच चलने वाली अजमेर एक्सप्रेस पर जालंधर से सवार होना था.  ट्रेन अपने निर्धारित समय 7.10 बजे पर जालंधर सिटी स्टेशन पहुंच गई, लेकिन सांपला तब तक वहां नहीं पहुंचे थे. आरोप है कि उनके पीए ने स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे कर्मियों को ट्रेन रोके रखने के लिए कहा. सांपला की लेटलतीफी के कारण ट्रेन को 8 मिनट तक रोके रखा गया. 

इस मामले में कहा गया है कि ट्रेन में उस दिन सवार यात्रियों की शिकायत पर सुपरिंटेंडेंट राकेश बहल ने मामले जांच की सिफारिश की थी.

आखिर में सांपला स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में रवाना हुए.  इस संबंध में शिकायत मिलने पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए थे और उसी जांच में यह खुलासा हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजय सांपला, नरेंद्र मोदी सरकार, वीआईपी कल्चर, अजमेर एक्सप्रेस, Vijay Sampala, Narendra Modi Government, Train, VIP Culture, Ajmer Express, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com