विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2017

राहुल गांधी कांग्रेस की अगुवाई के लिए परिपक्व, सक्षम : कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किये जाने के प्रस्ताव को उन्होंने सही दिशा में उठाया जाने वाला कदम बताया है.

राहुल गांधी कांग्रेस की अगुवाई के लिए परिपक्व, सक्षम : कैप्‍टन अमरिंदर सिंह
राहुल गांधी के साथ कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी को ‘परिपक्व और सक्षम’ करार देते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनकी पदोन्नति काफी समय से लंबित है. गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किये जाने के प्रस्ताव को उन्होंने सही दिशा में उठाया जाने वाला कदम बताया है.

उन्होंने कहा कि इससे 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले पार्टी में नयी जान डालने में मदद मिलेगी. सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई. इसमें पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी. चुनाव प्रक्रिया एक दिसंबर को शुरू होगी. अमरिंदर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह पूरी तरह युवाओं को बढ़ावा दिये जाने के पक्ष में हैं, जिनके हाथों में पार्टी और देश का भविष्य है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: