विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2017

पंजाब के 27 विधायकों पर आपराधिक मामले; 95 करोड़पति, नवजोत सिंह सिद्धू की कमाई सबसे ज्यादा

पंजाब के 27 विधायकों पर आपराधिक मामले; 95 करोड़पति, नवजोत सिंह सिद्धू की कमाई सबसे ज्यादा
पंजाब में निर्वाचित विधायकों के बारे में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने खुलासा किया है.
लुधियाना: राजनीतिक सुधारों के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने आज यहां दावा किया कि पंजाब में नव निर्वाचित 117 विधायकों में से 27 विधायकों के खिलाफ कथित तौर पर आपराधिक मामले हैं.

एडीआर के राज्य संयोजक जसकीरत सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि 27 नव निर्वाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें से 11 विधायकों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि 95 नव निर्वाचित विधायकों में से प्रत्येक के पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है और इनमें से 59 विधायकों के पास पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

तीन सबसे अमीर विधायकों में कांग्रेस के राणा गुरजीत सिंह, शिअद के सुखबीर सिंह बादल और आप के सुखपाल सिंह शामिल हैं. संस्था ने कहा कि अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की वार्षिक आय सबसे ज्यादा 10 करोड़ रुपये है.

सिंह ने कहा, ‘‘45 विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास और 12वीं पास के बीच घोषित की है जबकि 70 विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा घोषित की है.’’ उन्होंने कहा कि 51 विधायकों ने अपनी उम्र 25 से 50 वर्ष के बीच बताई है जबकि 65 विधायकों ने अपनी उम्र 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है. उन्होंने कहा, ‘‘एक विधायक (निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल) की उम्र 80 वर्ष से अधिक है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देखिए : विवाह समारोह में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ थिरकते नजर आए फारूक अब्दुल्ला
पंजाब के 27 विधायकों पर आपराधिक मामले; 95 करोड़पति, नवजोत सिंह सिद्धू की कमाई सबसे ज्यादा
पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 23 लोगों की मौत- घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Next Article
पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 23 लोगों की मौत- घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com