विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2018

अमृतसर पहले से था अलर्ट पर, एक दिन पहले ही जारी किया गया था आतंकी जाकिर मूसा का पोस्टर

 पंजाब पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका के मद्धेनजर एक दिन पहले ही अमृतसर में आतंकी जाकिर मूसा का पोस्टर जारी किया था.

अमृतसर पहले से था अलर्ट पर, एक दिन पहले ही जारी किया गया था आतंकी जाकिर मूसा का पोस्टर
अमृतसर में हमले के पीछे आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन पर दो लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निरंकारी भवन पर दो अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड फेंका और मौके से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार आरोपी बाइक से आए थे. बताया जा रहा है कि निरंकारी भवन में प्रत्येक रविवार को धार्मिक सभा लगती है. जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों से भी लोग शामिल होते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हमलावरों ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद हमले के लिए रविवार का दिन ही चुना. हालांकि अभी यह पूरी तरह साफ नहीं कि इस हमले के पीछे कौन है, लेकिन संभावना यह भी है कि इसमें किसी आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है. पुलिस फिलहाल इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इलाके में लगे सभी सीटीवीवी फुटेज भी जांच की जा रही है. ताकि आरोपियों के बारे में कुछ पता लगाया जा सके. वहीं घटना स्थल के लिए फॉरेंसिक टीम भी रवाना हो गई है. पुलिस आला अधिकारी भी मौके के लिए निकले हैं. 

अमृतसर के आसपास आतंकी जाकिर मूसा के होने की आशंका, पुलिस ने पोस्टर जारी कर किया चौकन्ना

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका के मद्धेनजर एक दिन पहले ही अमृतसर में आतंकी जाकिर मूसा का पोस्टर जारी किया था. यह पोस्टर शहर भर में कई जगहों पर लगाए गए थे. पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में 'वांडेट जाकिर मूसा' लिखा हुआ है. पोस्टर में आतंकी मूसा की 4 अलग-अलग तस्वीरें हैं. पंजाब पुलिस ने जनता को आतंकी गतिविधियों की जानकारी देते हुए अलर्ट रहने को कहा है. पोस्टर में बताया गया है कि आतंकी मूसा, जम्मू कश्मीर के अंसार गजवत उल हिंद आतंकी संगठन का प्रमुख लीडर है. दूसरी तरफ, 4 दिन पहले ही खबर आई थी कि जम्मू से भाड़े पर ली गई एक एसयूवी कार को चार अज्ञात लोगों ने पठानकोट में छीन कर मौके से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार आरोपियों में जम्मू से एसयूवी बुक कराई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने माधोपुर इलाके में कार चालक से लूटपाट की. पीड़ित कार चालक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने बंदूक दिखाकर उससे कार छीनी है. ऐसे में अमृतसर में हुए ग्रेनेड अटैक में आतंकियों का हाथ होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. 

पठानकोट में एसयूवी कार छीन कर भागे चार अज्ञात लोग, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com