
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
नोटबंदी के फैसले के लिए केंद्र की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को करोड़ों आम लोगों को परेशानी में डालने की बजाय उन ‘मुट्ठी भर अरबपतियों’ पर ध्यान देना चाहिए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय लॉकरों में अपना कालाधन रखा है.
नोटबंदी के प्रभाव पर एक परिचर्चा में उन्होंने कहा, ‘‘काला या सफेद धन लोगों पर निर्भर नहीं है बल्कि लेनदेन के तरीके पर निर्भर करता है. कालाधन से लड़ने के लिए मुख्य तौर पर लेनदेन पर ध्यान देना चाहिए न कि लोगों पर.’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कठिन मेहनत से पीढ़ियों तक बचाया गया एक-एक पाई अब कालाधन हो गया है. भारत के करोड़ों आम लोगों को परेशान करने की बजाय हम उन चंद अरबपतियों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं, जिन्होंने अपना कालाधन अंतरराष्ट्रीय लॉकरों में रखा है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नोटबंदी के प्रभाव पर एक परिचर्चा में उन्होंने कहा, ‘‘काला या सफेद धन लोगों पर निर्भर नहीं है बल्कि लेनदेन के तरीके पर निर्भर करता है. कालाधन से लड़ने के लिए मुख्य तौर पर लेनदेन पर ध्यान देना चाहिए न कि लोगों पर.’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कठिन मेहनत से पीढ़ियों तक बचाया गया एक-एक पाई अब कालाधन हो गया है. भारत के करोड़ों आम लोगों को परेशान करने की बजाय हम उन चंद अरबपतियों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं, जिन्होंने अपना कालाधन अंतरराष्ट्रीय लॉकरों में रखा है.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोटबंदी, विमुद्रीकरण, काला धन, कांग्रेस, कपिल सिब्बल, केंद्र सरकार, Demonetization, Black Money, Congress, Kapil Sibal, Central Government