विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

ब्रजेश पाठक: बसपा का साथ छोड़ बीजेपी से जुड़ना कितना होगा फायदेमंद..

ब्रजेश पाठक: बसपा का साथ छोड़ बीजेपी से जुड़ना कितना होगा फायदेमंद..
नई दिल्ली: दबंग छवि वाले ब्रजेश पाठक को बीजेपी ने लखनऊ सेंट्रल सीट से उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मैदान में उतारा है. हरदोई के रहने वाले बृजेश पाठक ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति के जरिए अपने सियासी जीवन की शुरुआत की थी. बाद में वह छात्रसंघ अध्यक्ष भी चुने गए.

साल 2002 में ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस के टिकट पर हरदोई की मलवां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन वह जीत नहीं सके, बसपा के सतीश वर्मा से उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा.

बृजेश पाठक 2004 में .लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के रूप में सांसद निर्वाचित होने के बाद चर्चा में आएं थे. बसपा के प्रमुख ब्राह्मण नेताओं में शुमार रहे पाठक दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. उन्होंने 2009 में भी लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. बसपा के शासन काल के दौरान मायावती ने बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक को भी राज्य मंत्री दर्जा दिया था.

बाद में बहुजन समाज पार्टी ने ब्रजेश पाठक को बर्खास्त कर दिया. ब्रजेश पाठक पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगया गया था. सूत्रों की माने तो ब्रजेश पाठक को मायावती से उम्‍मीद थी कि वे उन्‍हें राज्यसभा सदस्यता देंगी, लेकिन मायावती ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रजेश पाठक, बसपा, बीजेपी, लखनऊ सेंट्रल सीट, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017, यूपी चुनाव 2017, Brajesh Pathak, BSP, BJP, Lucknow Central, Uttar Pradesh Assembly Elections 2017, UP Elections 2017, Khabar Assembly Polls 2017, UP Candidate 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com