विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 04, 2022

भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के लिए दक्षिण अफ्रीका हुई रवाना

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ आठ से 13 फरवरी तक होने वाले मुकाबलों के लिये शुक्रवार को जोहानिसबर्ग रवाना हो गई

भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के लिए दक्षिण अफ्रीका हुई रवाना
भारतीय पुरुष हॉकी टीम
नई दिल्ली:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India Men's National Field Hockey Team) एफआईएच प्रो लीग में दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ आठ से 13 फरवरी तक होने वाले मुकाबलों के लिये शुक्रवार को जोहानिसबर्ग रवाना हो गई जबकि ‘बीमारी' के कारण ऐन मौके पर सीनियर फॉरवर्ड ललित उपाध्याय और मिडफील्डर जसकरण सिंह नहीं जा सके. मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम दोहा के रास्ते जोहानिसबर्ग पहुंचेगी. उसे फ्रांस से आठ फरवरी को पहला मैच खेलना है और अगले दिन दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा. फ्रांस से फिर 12 फरवरी को मैच होगा और अगले दिन मेजबान से खेलना है. 

टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और सकारात्मक शुरूआत को लालायित भी हालांकि दो सीनियर खिलाड़ियों से यूं बाहर होने से हलका झटका लगा है. मुख्य कोच ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘भारत के फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय और जसकरण सिंह दक्षिण अफ्रीका नहीं जा रहे हैं. स्टैंडबाय सुमित मिडफील्ड में जसकरण की जगह लेंगे जबकि ललित की जगह गुरसाहिबजीत सिंह ने ली है.''उन्होंने कहा ,‘‘यह हमारे लिये हलका झटका है लेकिन हम इस तरह की स्थिति के लिये तैयार थे और हमारे पास पांच स्टैंडबाय थे.''

NZ(W) vs IND(W): अब 12 फरवरी से खेली जाएगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यह है वजह

जनवरी में 33 में से 16 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाये गए थे. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ललित और जसकरण क्या कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. महासंघ ने बीमारी के बारे में बताया नहीं है. रीड ने कहा कि कोर समूह में इतनी गहराई है कि हर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा खेलने में सक्षम है. 

उन्होंने कहा ,‘‘ अच्छी बात यह है कि सभी 33 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है. हमारी तैयारियां अच्छी है और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'' कप्तान मनप्रीत ने कहा कि उनकी टीम किसी भी बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखती है. उन्होंने कहा ,‘‘हमें खुशी है कि अच्छी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेलने के लिये फिर यात्रा कर रहे हैं. हमें ललित और जसकरण की कमी खलेगी लेकिन टीम की तैयारी अच्छी है और हम जीत को लालायित हैं.'' उन्होंने कहा ,‘‘दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस की टीमें किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है और हम उन्हें हलके में नहीं लेंगे.''

क्रिस सिल्वरवुड ने इंग्लिश टीम के कोच पद से दिया इस्तीफा, वजह एशेज में मिली शर्मनाक हार

भारतीय टीम:

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश, केबी पाठक

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह

मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, नीलाकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक

सौरव गांगुली के निशाने पर आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नहीं रहे हॉकी के महान खिलाड़ी चरणजीत सिंह, टोक्यो ओलंपिक में दिलाया था गोल्ड
भारतीय पुरूष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के लिए दक्षिण अफ्रीका हुई रवाना
FIH League: India lost to Argentina in shoot out
Next Article
FIH League: शूटआउट में अर्जेंटीना से हार गयी भारतीय टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;