विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 24, 2024

FOOTBALL: 'बेहतर करना है, तो इस तरह के खिलाड़ियों की जरुरत', खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने कहा

Asia Cup Football: उन्होंने कहा, ‘इसलिये यह सवाल मेरे सामने नहीं, कहीं और उठाने चाहिये’ उनका इशारा इंडियन सुपर लीग क्लबों में सेंटर फॉरवर्ड के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों के नहीं होने पर था.

FOOTBALL: 'बेहतर करना है, तो इस तरह के खिलाड़ियों की जरुरत', खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने कहा
अल खोर (कतर):

एशियाई कप में एक भी गोल किये बिना और एक भी मैच जीते बिना लौटी भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरुरत है जो विरोधी गोल के सामने आत्मविश्वास से खेल सकें. यह किसी से छिपा नहीं है कि भारत के पास 39 वर्ष के सुनील छेत्री के अलावा कोई बेहतरीन स्ट्राइकर नहीं है. स्टिमक ने सीरिया से 0-1 से मिली हार के बाद कहा, ‘गोल तभी होंगे जब टीम में गोल करने वाले खिलाड़ी होंय ऐसे खिलाड़ी जिनके पास गोल के सामने आत्मविश्वास हो.'

यह भी पढ़ें: 

सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे साल बने टी20 के बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ICC ने बल्लेबाज के बारे में कह दी बड़ी बात

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, लिए गए चौंकाने वाले फैसले

उन्होंने कहा, ‘टीम ने गोल करने के कई मौके बनाये. आपको भी पता है कि हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल क्यो नहीं कर पा रहे हैंय जब हमारे पास क्लब स्तर पर सेंटर फॉरवर्ड के रूप में भारतीय खिलाड़ी होंगे, तभी हम राष्ट्रीय टीम के लिये भी अधिक गोल कर सकेंगे.' 

उन्होंने कहा, ‘इसलिये यह सवाल मेरे सामने नहीं, कहीं और उठाने चाहिये' उनका इशारा इंडियन सुपर लीग क्लबों में सेंटर फॉरवर्ड के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों के नहीं होने पर था. भारतीय कोच का बयान एशिया फुटबॉल कप में भारत के बहुत ही खराब प्रदर्शन के बाद आया है. प्रतियोगिता में जहां भारत लगातार तीन मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया, तो वहीं उसे अपने से कम रैंकिंग वाली टीम सीरिया के हाथों भी हार का मुंह देखना पड़ा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rohan Bopanna ने रचा इतिहास, विश्व नंबर-1 रैंकिंग पाने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बने
FOOTBALL: 'बेहतर करना है, तो इस तरह के खिलाड़ियों की जरुरत', खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने कहा
Amid news of her retirement, Mary Kom told NDTV, "I am on the verge of retirement, I have not retired"
Next Article
संन्यास की खबरों के बीच मैरी कॉम ने NDTV से कहा,"मैं रिटायर होने की कगार पर हूं. रिटायर नहीं हुई हूं."
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;