विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र का दूसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही भी 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें कि SIR दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे  की वजह बना हुआ है. विपक्ष इस पर चर्चा की मांग कर रहा है. संसद के सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे भरा रहने के आसार जताए जा रहे हैं.

सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जहां SIR के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की, वहीं सत्ता पक्ष अहम बिलों पर चर्चा का प्रयास करता नजर आया. सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. विपक्ष की मांग थी कि सरकार सदन में आकर स्पष्ट बयान दे कि चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी. इस पर सरकार का कहना था कि 'विपक्ष तय नहीं कर सकता कि सरकार क्या करे. यह नहीं हो सकता.'

ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session Day- 2: SIR पर मुखर विपक्ष का इन दो बड़े मुद्दों पर सरकार से भिड़ना तय

Parliament Winter Session Live Updates

उन्हें विरोध ही करना है... केंद्रीय मंत्री बी.एल वर्मा

केंद्रीय मंत्री बी.एल वर्मा ने कहा, "वे(विपक्ष) संचार ऐप का मतलब समझते नहीं. सरकार जब भी कोई चीज़ लाती है तो विचार करके लाती है. अगर वे(विपक्ष) बिना देखे, बिना परीक्षण के केवल विरोध करें तो ये ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी चाहे जितने अच्छे काम करें उन्हें विरोध ही करना है."

प्रदूषण पर सख्त कदम जरूरी: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हमने इस मुद्दे पर सदन में नोटिस दिया था, लेकिन चर्चा नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी ने भी इस पर अखबार में लेख लिखा है. रंजीत रंजन ने कहा, “जान बचेगी तभी तो हम संसद में आ पाएंगे. आज प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि वॉक पर जाना भी मुश्किल हो गया है. हम स्वस्थ रहेंगे तभी इस पर चर्चा कर सकते हैं.” उन्होंने संसद भवन के आसपास हो रहे कंस्ट्रक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे भी प्रदूषण फैल रहा है. बुजुर्गों और बच्चों का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई कि इस पर कड़े कदम उठाए जाएं. रंजीत रंजन ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए चीन और सिंगापुर जैसे देशों से सीखने की जरूरत है और संसद में कम से कम 8 घंटे इस पर चर्चा होनी चाहिए. 

संचार साथी के माध्यम से पूरे देश को एक जासूसी तंत्र में बदला जा रहा है: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘संचार साथी’ पहल पर कहा,"संचार साथी के माध्यम से पूरे देश को एक जासूसी तंत्र में बदला जा रहा है. सरकार ने हर सेलफोन निर्माता और आयातक को कहा कि हर स्मार्टफोन और सेलफोन में संचार साथी ऐप को अनिवार्य तौर से अपलोड करना पड़ेगा. सरकार ने ये भी हिदायत दी है जो मौजूदा स्मार्टफोन है उसमें सॉफ़्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से संचार साथी ऐप को अपलोड किया जाए और संचार साथी ऐप को न अमेंड किया जा सकता है न डिलीट किया जा सकता है. तो इसका हर स्मार्टफोन और सेलफोन यूजर्स पर क्या प्रभाव है, अब सरकार हर स्मार्टफोन और सेलफोन यूजर्स के लोकेशन को ट्रैक कर सकती है, सरकार अब आपकी सारी बातचीत सुन सकती है, आपने क्या खरीदा ये पता होगा, फोटो का एक्सेस भी सरकार को होगा...अगर किसी विदेशी हैकर, विदेशी एजेंसी ने संचार साथी ऐप को हैक कर लिया तो सबका डेटा लीक हो जाएगा...ये कौन कानून के तहत किया जा रहा है...मैंने इस पर सरकार से जवाबदेही की मांग की है."

बढ़ते प्रदूषण के विरोध में मास्क लगाकर संसद पहुंचे सांसद

श्रम कानूनों के विरोध में संसद में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

विपक्षी सांसदों ने श्रम संहिताओं के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई घटक दलों के सांसदों ने हाल ही में लागू चार श्रम संहिताओं के खिलाफ बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इन्हें वापस लेने की मांग की.  विपक्षी सांसद संसद के 'मकर द्वार' के निकट एकत्र हुए और इन संहिताओं एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर 'मजदूर विरोधी कानून वापस लो' के नारे लगाए. 

हम मुहतोड़ जवाब देंगे: रेणुका चौधरी

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने उन खबरों पर कहा है कि राज्यसभा उनके खिलाफ कुत्तों से संबंधित हालिया टिप्पणी को लेकर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा, "मैं देखूंगी कि यह कब लाया जाएगा... मैं इसका उचित जवाब दूंगी..."

भारत में जो जिहाद करेगा कानून उसे नहीं बख्शेगा: गिरिराज सिंह

 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान पर कहा, "भारत संविधान से चलता है भारत में जो जिहाद करेगा कानून उसे नहीं बख्शेगा"

मोदी सरकार ने अरावली पहाड़ियों के लिए ‘डेथ वारंट’ जैसा कदम उठाया है : सोनिया गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अरावली पहाड़ियों के लिए ‘‘डेथ वारंट’’ जैसा कदम उठाया है. उन्होंने अंग्रेजी दैनिक अखबार ‘द हिंदू’ के लिए लिखे एक लेख में इस बात का उल्लेख किया कि अरावली के 100 मीटर से कम ऊंचाई वाले किसी भी क्षेत्र में खनन को छूट दे दी गई है. 

सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘गुजरात से लेकर राजस्थान और हरियाणा तक फैली अरावली पर्वतमाला ने लंबे समय से भारतीय भूगोल और इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी सरकार ने अवैध खनन से पहले ही बर्बाद हो चुकी इन पहाड़ियों के लिए अब लगभग ‘डेथ वारंट’ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.’’

आंकड़ों से समझें कि संसद में कितना समय बर्बाद हो रहा है

फेक न्यूज को परिभाषित किया जाए, कार्रवाई के लिए दंडात्मक प्रावधानों में संशोधन हो: संसदीय समिति

 संसद की एक समिति ने सरकार से फर्जी खबरें प्रकाशित या प्रसारित करने के लिए दंडात्मक प्रावधानों में संशोधन की व्यवहार्यता तलाशने को कहा है, ताकि ऐसे कृत्य में लिप्त पाए जाने वाले पत्रकार या इस तरह की खबरें गढ़ने वालों की मान्यता रद्द की जा सके. संसद में प्रस्तुत एक रिपोर्ट में यह सिफारिश की गयी है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी संसदीय समिति ने सरकार से ‘फेक न्यूज' (फर्जी खबर) शब्द को परिभाषित करने, और गलत सूचना से निपटने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के उद्देश्य से मीडिया के लिए मौजूदा नियामक ढांचे में उपयुक्त प्रावधान शामिल करने को कहा है.

कांग्रेस नेताओं ने संसद, सांसदों और कर्मचारियों का अपमान किया: भाजपा ने कुत्ता विवाद पर कहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रेणुका चौधरी की संसद परिसर में कुत्ता लाने पर उठे विवाद पर की गई टिप्पणियों की आलोचना की. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने न केवल संसद की मर्यादा और गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि वहां काम करने वाले सभी सांसदों, सुरक्षाकर्मियों, अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों का भी अपमान किया. 

एक दिन पहले रेणुका चौधरी संसद परिसर में अपनी गाड़ी में कुत्ता लेकर पहुंची थीं और उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि ‘‘अंदर बैठे लोग काटते हैं, कुत्ते नहीं’’.

विपक्ष ने संसदीय लोकतंत्र की भावना के अनुरूप काम किया: डेरेक ओ ब्रायन

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ ब्रायन ने मंगलवार को कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर चर्चा विपक्षी दलों के लिए शीर्ष प्राथमिकता बनी हुई है, लेकिन संसदीय लोकतंत्र की भावना के अनुरूप वे अगले सप्ताह लोकसभा में इस मुद्दे पर बहस के लिए सहमत हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी दलों ने अगले सप्ताह सोमवार को लोकसभा में राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा कराने पर सहमति जताई है. 

9-10 दिसंबर को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा

संसद में वंदे मातरम पर चर्चा सोमवार 8 दिसंबर को होगी. इसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. बहस की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे. वहीं चुनाव सुधारों पर चर्चा 9 दिसंबर को होगी. इसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा में विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन चढ़ा हंगामे की भेंट

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया.  विपक्ष ने SIR समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com