India vs South Africa 2nd ODI Highlights: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया और सीरीज 1-1 से बराबर की. कोहली के 53वें और गायकवाड़ के पहले वनडे शतक के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 4 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल किया. (Scorecard)
भारत से मिले 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. टीम को 26 के स्कोर पर पहला झटका लगा, लेकिन फिर मारक्रम और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 101 रनों का साझेदारी कर भारत के लिए जीत का बेस तैयार किया. इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्ज़के और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई. दक्षिण अफ्रीका के लिए मारक्रम 110 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जबकि ब्रीत्ज़के ने 68 और ब्रेविस ने 54 रन बनाए. बावुम ने 46 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके.
इससे पहले, ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली की शतकीय पारी और केएल राहुल के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर भारत ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे सीरीज के दूसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए हैं और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे, जबकि जायसवाल 22 रन बना पाए. भारत ने 66 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर ऋतुराज गायकवाड़ और किंग कोहली ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला.
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. जबकि उनके आउट होने के बाद किंग कोहली ने अपने वनडे करियर का 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 84वां शतक जड़ा. गायकवाड़ 105 रन बनाकर आउट हुए तो कोहली ने 102 रनों की पारी खेली.
जब कोहली और गायकवाड़ खेल रहे थे, तब लग रहा था कि भारत आसानी से 350 का स्कोर पार कर लेगा. लेकिन दोनों के जाने के बाद रनों की गति पर थोड़ी लगाम लगी. अंत में केएल राहुल ने एक छोर से आक्रमण किया. केएल राहुल ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में उन्होंने 18 रन बटोरे और भारत का स्कोर 350 पार पहुंचाया.
बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. दक्षिण अ्फ्रीका तीन बदलाव के साथ उतरी है, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने रांची में मेहमान टीम को 17 रनों से हराया था. ऐसे में आज भारत की कोशिश दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें
भारत: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका: 1 एडन मारक्रम, 2 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3 टेम्बा बवूमा (कप्तान), 4 मैथ्यू ब्रीत्ज़के, 5 डेवाल्ड ब्रेविस, 6 टोनी डी जॉर्जी, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 केशव महाराज, 10 नांद्रे बर्गर, 11 लुंगी एनगिडी
India vs South Africa 2nd ODI Highlights from Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur
India vs South Africa Live Score: अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है. वनडे क्रिकेट का तीसरा सबसे सफल रन चेज हुआ. साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. स्कोरकार्ड देखकर यह भरोसा कर पाना मुश्किल है कि दक्षिण अफ्रीका ने 359 रनों के लक्ष्य का आसानी से पूरा किया. कोहली का 53वां और गायकवाड़ का पहला वनडे शतक बेकार गया. भारत के गेंदबाजों ने आज निराश किया.
India vs South Africa Live Score: 3 में चाहिए 6 रन
दक्षिण अफ्रीका को 6 गेंद में 3 रन चाहिए. आखिरी के ओवर में 5 रन आए.
India vs South Africa Live Score: 12 में 8 चाहिए
दक्षिण अफ्रीका को 12 गेंद में जीत के लिए 8 रन चाहिए. अर्शदीप आएंगे. एक और बुरी बात यह है कि भारत को स्लो ओवर रेट पेनल्टी मिली है. 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल 4 खिलाड़ी हैं.
48.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 351/6
India vs South Africa Live Score: दक्षिण अफ्रीका के 350 रन
दक्षिण अफ्रीका के 350 रन पूरे हो चुके हैं और उसे जीत के लिए अब केवल 9 रन चाहिए. अफ्रीकी टीम के पास 13 गेंद बची हैं.
India vs South Africa Live Score: 18 में चाहिए 15
अब दक्षिण अफ्रीका को 18 गेंद में 15 रन चाहिए. मैच का रिजल्ट तय दिख रहा है क्या भारत को यहां पर एक वितेट मिलेगा? अगर विकेट आया तो मैच रोमांचक हो जाएगा.
47.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 344/6
India vs South Africa Live Score: 24 में चाहिए 18
इस ओवर से 9 रन आए हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 18 रन चाहिए और गेंद बची हैं 24. कार्बिन बॉश और केशव महाराज क्रीज पर हैं. टोनी डी जॉर्जी डग आउट में हैं और उन्होंने अपना पैड और हेलमेट नहीं उतारा है.
46.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 341/6
India vs South Africa Live Score: टोनी डीज़ॉर्ज़ी रिटायर्ड हर्ट
टोनी डीज़ॉर्ज़ी रिटायर्ड हर्ट हुए हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज केशव महाराज आए हैं. नांद्रे बर्गर भी गेंदबाजी करते समय चोटिल हुए थे. अफ्रीका को 30 गेंद में 27 रन चाहिए. देखना दिलचस्प होगा कि क्या नांद्रे बर्गर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.
45.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 332/6
India vs South Africa Live Score: टोनी डी जॉर्जी को आया क्रैंप
टोनी डी जॉर्जी संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें क्रैंप आया है. इसके चलते मैच कुछ समय के लिए रूका रहा. फिजियो ने आकर उन्हें देखा. अफ्रीकी टीम को 31 में 31 चाहिए. मैच रोमांचक होता जा रहा है.
India vs South Africa Live Score: भारत को छठी सफलता
अर्शदीप ने भारत को छठी सफलता दिलाई है. मार्को जानसेन को जाना होगा. गायकवाड़ ने गेंद लपकी. भारत फाइट बैक कर रहा है. जानसेन फॉर्म में है, लेकिन इस मैच में उन्हें सस्ते में जाना होगा. फुल डिलवरी थी. जानसेन ने डाउन द ग्राउंड गए. लेकिन टाइम सही नहीं था. और उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर आसान कैच दिया.
44.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 322/6
India vs South Africa Live Score: मैथ्यू ब्रीत्ज़के आउट
मैथ्यू ब्रीत्ज़के को जाना होगा. मैच में सबसे रोमांचक पल है यह. प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम विकेट दिलाया. मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 64 गेंद में पांच चौकों के दम पर 68 रन बनाए.सेट बैटर पवेलियन में. फुल डिलवरी थी. मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने इसे फ्लिक करना चाहा.लेकिन मिस कर गए. प्रसिद्धा की जोरदार अपील पर अंपायर ने उंगली उठाई. मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने रिव्यू लिया. अल्ट्रा एज में कोई स्पाइक नहीं है. बॉल ट्रैकिंग में तीन रेड और मैथ्यू ब्रीत्ज़के को जाना होगा. क्या भारत यहां से वापसी कर पाएगा या काफी देर हो चुकी है?
43.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 317/5
India vs South Africa Live Score: गेंद बदली जा रही है
कुलदीप यादव गेंद लेकर अंपायर के पास गए थे और अंपायर ने माना है कि गेंद बदली जानी चाहिए. नई गेंद आ रही है. क्या यहां पर गेंद बदलने से मैच के परिणाम में कोई अंतर आएगा? दक्षिण अफ्रीका को 44 गेंद में जीत के लिए 55 रन चाहिए. यह एक ड्रॉई बॉल होगी. क्या यहां पर गेंद धीमा होगा.
42.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 304/4
India vs South Africa Live Score: 48 में 60 चाहिए
मैच अभी भी किसी भी ओर जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 48 गेंद में जीत के लिए 60 रन चाहिए. क्रीज पर नए बल्लेबाज टोनी डीज़ॉर्ज़ी आए हैं. मैथ्यू ब्रीत्ज़के 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफ्रीकी टीम का स्कोर 300 के करीब है.
42 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 299/4
India vs South Africa Live Score: ब्रेविस को जाना होगा
अपना पचासा पूरा कर लिया था. एक और बड़ा शॉर्ट खेलने गए थे ब्रेविस. एक और बड़ा शॉर्ट लगाने का प्रयास था. फुलर गेंद स्टंप पर. जोर से मारने की कोशिश की. लेग साइड में स्लॉग किया. लॉन्ग ऑन पर इस बार जायसवाल ने कोई गलती नहीं की.
40.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 289/4
India vs South Africa Live Score: ब्रेविस का अर्द्धशतक
डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्द्धशतक जड़ा है. क्या स्टाइल में पचासा पूरा किया है. छक्के के साथ अर्द्धशतक पूरा हुआ. ऑफ स्टंप के बाहर थी गेंद और सीधे बल्ले से खेला सामने की ओर.
40.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 289/3
India vs South Africa LIVE Score: 77 रन चाहिए अफ्रीकी टीम को
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 77 रन चाहिए आखिरी के 10 ओवरों में. मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया. भारत को चौथे विकेट की तलाश है. क्योंकि अगर विकेट नहीं मिला तो यहां से मैच भारत के हाथ से निकल सकता है. इस स्टेज पर भारत के 4 विकेट के नुकसान पर 284 रन थे.
40.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 282/3
India vs South Africa LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका के तरफ से तेज बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका के तरफ से तेज बल्लेबाजी के साथ रन बटोरे जा रहे हैं, इस बीच डेवाल्ड ब्रेविसम और मैथ्यू ब्रीत्ज़के की बल्लेबाजी के अंदाज़ से ऐसा लग रहा की वो गेंद और रन का अंतर काम करने की कोशिश में हैं.
India vs South Africa LIVE Score: 84 गेंद में चाहिए 122 रन
अर्शदीप के आखिरी ओवर से 11 रन आए हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 84 गेंद में 122 रनों की जरूरत है. दक्षिण अफ्रीका का जरूरी रन रेट 8.71 का है, जबकि मौजूदा रन रेट 6.58 का है. अफ्रीकी टीम का स्कोर 250 के करीब है. भारत को चौथे विकेट की तलाश है.
36.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 237/3
India vs South Africa LIVE Score: 90 गेंद में चाहिए 133 रन
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 90 गेंद में 133 रन चाहिए. आखिरी ओवर से 12 रन आए. भारत को यहां पर चौथे विकेट की तलाश है. मैथ्यू ब्रीत्ज़के और डेवाल्ड ब्रेविस अब अपना गियर बदल रहे हैं. इस स्टेज पर भारत दक्षिण अफ्रीका से आगे था.
35.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 226/3
India vs South Africa LIVE Score: हर्षित का अच्छा ओवर
हर्षित राणा का अच्छा ओवर. 2 रन आए इस ओवर से. स्लो गेंदों का इस्तेमाल हुआ. हर्षित की सबसे तेज गेंद 116 की रही. दक्षिण अफ्रीका को 18 ओवर में जीत के लिए 158 रनों की जरूरत है. इसके साथ ही अफ्रीकी टीम का स्कोर 200 पार हुआ.
32.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 201/3
India vs South Africa LIVE Score: क्या राहुल ने स्टंप्स किया?
क्या राहुल ने समय पर गिल्लियां बिखेर दी हैं? केएल राहुल के सेलिब्रेशन से लग रहा है कि उन्होंने अपना काम कर दिया है, लेकिन ब्रीत्ज़के आश्वस्त दिख रहे हैं. फ्रंट फुट पर आकर पुश का प्रयास था. लेकिन चूक गए. राहुल ने गेंद कलेक्ट की और स्टंप्स पर मार दी. थर्ड अंपायर ने देखा. ब्रीत्ज़के बच गए. वह क्रीज के अंदर रहे.
30.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 197/3
India vs South Africa LIVE Score: भारत को तीसरी सफलता
हर्षित राणा ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. ओवर की आखिरी गेंद और गायकवाड़ ने आसान सा कैच लपका. दर्शकों का आवाज सुनने वाली है. एक्सट्रा गेंद विकेट लेकर आई. पिच पर स्लोअर गेंद. मारक्रम को पुल शॉर्ट के लिए पूरी तरह से पावर जनरेट करनी पड़ी. उन्होंने गेंद लॉन्ग ऑन की दिशा में मारी. गायकवाड़ झुके और उन्होंने आसान सा कैच लपका. मारक्रम 98 गेंद में 110 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए.
30.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 197/3
India vs South Africa LIVE Score: रन चेज में बनी हुई है अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका अभी भी रन चेज में बनी हुई है. एडन मारक्रम शतक लगाकर क्रीज पर हैं. जबकि मैथ्यू ब्रीत्ज़के सेट हो रहे हैं. अफ्रीकी टीम के लिए जरूरी रन रेट 8 के करीब बना हुआ है, जबकि मौजूदा रन रेट 6.55 का है. अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 21 ओवर में 169 रनों की ज़रूरत है.
29.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 190/2
India vs South Africa LIVE Score: 28 ओवर के बाद भारत आगे
अगर तुलना करें तो भारत दक्षिण अफ्रीका से 13 रन आए है. यह सोचिए कि भारत कितना अच्छा खेला था. गेंद ओस से भीगी हुई है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. 
India vs South Africa LIVE Score: 25 पारियों में पहला शतक
यह मारक्रम का 25 पारियों में पहला शतक है. इससे पहले उनके तीन शतक नंबर-4 पर आए हैं. वहीं इस पारी में उनके 50 रन सामने की ओर आए हैं. मारक्रम ने इससे पहले भारत के खिलाफ 17 पारियों में 79.66 की स्ट्राइक रेट और 22.46 की औसत से 337 रन बनाए थे. लेकिन आज उन्होंने कमाल की पारी खेली है.
28.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 182/2
India vs South Africa LIVE Score: मारक्रम का शतक
मारक्रम ने शतक जड़ा है. 88 गेंदों पर उन्होंने शतक जड़ा है. यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक है. उनके शतक से अफ्रीकी टीम रन चेज में बनी हुई है. क्या शानदार मौके पर शतक आया है. तीसरे विकेट के लिए मारक्रम और मैथ्यू ब्रीत्ज़के के बीच साझेदारी 50 रनों की हो चुकी है.
27.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 177/2
India vs South Africa LIVE Score: मारक्रम शतक से 2 रन दूर
मारक्रम शतक से 1 रन दूर हैं. यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक होगा.
India vs South Africa LIVE Score: भारत पर बन रहा दबाव
भारत पर दबाव बढ़ रहा है. मारक्रम का विकेट चाहिए होगा यहां पर टीम इंडिया को. ओस के चलते गेंदबाजी मुश्किल होती जा रही है. मारक्रम शतक की ओर हैं. अफ्रीकी टीम को 24 ओवर में 195 रनों की जरूरत है.
26.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 164/2
India vs South Africa LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 पार
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 पार हुआ. प्रसिद्ध के आखिरी ओवर में 7 रन आए हैं. मारक्रम धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत को तीसरे विकेट की तलाश है और यह कौन दिलाएगा?
25.0 ओवर: भारत 153/2 Matthew Breetzke 13(13) Aiden Markram 79(78)
India vs South Africa LIVE Score: एक और अच्छा ओवर
भारत के नजरिए से पिछला ओवर अच्छा रहा है. इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए. अभी एक छोर से अटैक पर प्रसिद्ध हैं और उनकी नजरें भारत को तीसरी सफलता दिलाने पर होगी. दक्षिण अफ्रीका का जरूरी रन रेट 8.3 ओवर का है. जबकि जरूरी रन रेट 6 का है.
24.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 146/2
India vs South Africa LIVE Score: अफ्रीकी टीम 150 के करीब
दक्षिण अफ्रीका 150 के करीब है. मारक्रम अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्ज़के आए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को जिस काम के लिए लाया गया था, उन्होंने वो कर दिया है. अफ्रीकी टीम को 27 ओवर में 217 रनों की ज़रूरत है.
23.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 142/2
IND vs SA LIVE: बावुमा आउट
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, बावुमा 46 रन बनाकर आउट. इसके साथ ही दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी टूटी. बावुमा 46 रन बनाकर आउट हुए. एक बार फिर पुल शॉर्ट के लिए गए थे. सिर की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद. गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी. डीप बैकवर्ड स्क्वैयर लेग पर लपके गए. हर्षित राणा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. बावुमा ने 48 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और एक छक्का लगाया.
20.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 127/2
IND vs SA LIVE: 20 ओवर पूरे हुए
20 ओवर पूरे हैं. मारक्रम और बावुमा की साझेदारी 90 रनों की हो चुकी है. कुलदीप के आखिरी ओवर से 6 रन आए. बावुमा अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत के दूसरे विकेट की तलाश बढ़ती जा रही है. अफ्रीकी टीम को 30 ओवर में जीत के लिए 241 रनों की जरूरत है.
20.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 118/1
IND vs SA LIVE: तिलक वर्मा का शानदार बचाव
तिलक वर्मा ने बाउंड्री लाइन पर शानदार 5 रन बचाए हैं. गेंद हवा में थी. तिलक हवा में थे. पुल गेंद थी. लॉन्ग ऑन की दिशा में. एलिवेशन नहीं मिला था. लॉन्ग ऑन पर तिलक ने शानदार हवा में डाइव किया और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से बचाया. तीसरे अंपायर ने चेक किया. पांच रन बचे.
19.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 116/1
IND vs SA LIVE: जायसवाल से छूटा कैच
क्या बड़ा मौका गंवाया है जायसवाल ने. जयसवाल ने एक रेग्यूलेशन कैच छोड़ दिया है. गुगली बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी. इसे पुल किया. डीप मिडविकेट पर सीधे फ़ील्डर के पास गई थी. लेकिन फ़ील्डर ने सही तरह से जज नहीं किया. गेंद हाथ पर लग कर बाउंड्री पार गई. ऊपर की तरफ़ जंप करने में यशस्वी ने ग़लती कर दी. इसके साथ ही अफ्रीका का स्कोर 100 पार हुआ.
17.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 103/1
IND vs SA LIVE: मार्करम का पचासा
एडन मार्करम ने अपना अर्द्धशतक जड़ा है. मार्करम ने 52 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. अफ्रीकी टीम अच्छी स्थिति में है. आखिरी ओवर फेंकने कुलदीप यादव आए थे. भारत को यहां पर दूसरे विकेट की तलाश है. कप्तान बावुमा और मार्करम के बीच साझेदारी 66 रनों की हो चुकी है.
16.0 ओवर: भारत 92/1
IND vs SA LIVE: 100 के करीब अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर 100 के करीब है. मार्करम अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. आखिरी ओवर से 4 रन आए हैं. दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में जीत के लिए 276 रनों की जरूरत है.
15.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 83/1
IND vs SA Live: ओस है मैदान पर
भारतीय गेंदबाजों के हाथों में टावल है. साफ है कि ओस अपना असर दिखा रही है. स्पिनर्स पर आज बड़ी जिम्मेदारी होगी. देखना होगा कि ओस कितना असर दिखाती है. आखिरी ओवर से 10 रन आए हैं. सुंदर और जडेजा का अटैक जारी है.
14.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 79/1
IND vs SA Live: स्पिनर बुन रहे जाल
एक छोर से वाशिंगटन सुंदर हैं और दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा. दोनों ही स्पिनर जाल बुन रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 297 रन चाहिए. अफ्रीकी टीम का जरूरी रन रेट 7.81 का है, जबकि मौजूदा रन रेट 5.16 का है.
12.0 ओवर: भारत 62/1
IND vs SA Live: रवींद्र जडेजा का अच्छा ओवर
रवींद्र जडेजा का अच्छा ओवर. अफ्रीकी टीम का स्कोर 50 पार है. एडन मारक्रम धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. जडेजा के आखिरी ओवर से सिर्फ 5 रन आए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 303 रनों की जरूरत है.
11.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 56/1
IND vs SA Live Score: बावुमा को लगी चोट
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरान 51 रन बटोरे और एक विकेट गंवाया है. आखिरी ओवर फेंकने सुंदर आए थे और उनके ओवर पर 2 रन आए हैं. एडन मार्करम अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
10.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 51/1
IND vs SA Live Score: बावुमा को लगी चोट
टेम्बा बावुमा को चोट लगी है. फिजियो मैदान पर आए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर चोटिल हुए हैं. पहला पावरप्ले पूरा होने वाला है और अफ्रीकी टीम 50 का स्कोर भी नहीं छू पाई है. जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा है.
8.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 42/1
IND vs SA LIVE: हर्षित राणा का अच्छा ओवर
हर्षित राणा का बेहतर ओवर. गेंद सीम कर रही है. इस ओवर से 6 रन आए हैं. अफ्रीकी टीम का मौजूदा रन रेट 5.33 का है और जरूरी रन रेट 7.46 का है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 327 रनों की जरूरत है.
6.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 32/1
IND vs SA Match LIVE Score: भारत को पहली सफलता
चलिए भारत को यहां पर पहली सफलता मिल गई है. अर्शदीप सिंह ने यह विकेट निकाला है. डी कॉक 8 रन बनाकर लौटे. स्टंप्स पर फुलर गेंद थी. डी कॉक ने फ्लिक का प्रयास किया, लेकिन गेंद हवा में उठ गई. बाहरी किनारा लगा. मिड ऑन पर सुंदर अपनी हाईं ओर मुड़े और आसान का कैच लपका. डी कॉक 11 गेंद में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुईं.
4.5 ओवर: भारत 26/1
India vs South Africa Match LIVE Score: मारक्रम और क्विंटन डी कॉक की शानदार शुरूआत
359 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत संभल कर की है, पहले ओवर में एक विकेट का मौका आया था लेकिन तीसरे अंपायर ने उसे नकार दिया, इसके बाद अब 2 ओवर का खेल पूरा हो चुका है, दोनों बल्लेबाज मारक्रम 13 और क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs South Africa Match LIVE Score: एडेन मारक्रम के विकेट के लिए अपील
अर्शदीप सिंह के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मारक्रम के विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल रिव्यु के लिए गए और तीसरे अंपायर ने नॉटआउट करार दिया.
India vs South Africa Match LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा
IND vs SA Live Score: टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for the 5⃣-match T20I series against South Africa announced.
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Details ▶️ https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD
IND vs SA Live Score: कोहली-गायकवाड़ के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है. यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

IND vs SA Live Score: भारत ने मेहमान टीम को दिया 359 का लक्ष्य
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया है. केएल राहुल ने आखिरी ओवर में 18 रन बटोरे हैं. केएल राहुल ने दो चौके और एक छक्का लगाया. भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने शतक जड़ा. जबकि केएल राहुल ने नाबाद 66 रन बनाए.
50.0 ओवर: भारत 358/5
IND vs SA LIVE: आखिरी ओवर
दक्षिण अफ्रीका को स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा है. उन्हें आखिरी ओवर में अपना एक फील्डर सर्कल के अंदर रखना होगा. भारत को 10 रन चाहिए 350 का आंकड़ा छूने के लिए. आखिरी ओवर में स्ट्राइक केएल राहुल के पास रहेगी.
49.0 ओवर: भारत 340/5
IND vs SA LIVE: आखिरी की 12 गेंदें
आखिरी की 12 गेंदें बची हैं. केएल राहुल ने आखिरी ओवर में 9 रन बटोरे हैं. साफ तौर पर भारत को एक पावरहिटर की जरूरत महसूस हो रही है. दूसरे छोर पर मौजूद रवींद्र जडेजा फील्ड को खेलने की कोशिश कर रहे हैं. भारत क्या 350 का स्कोर पार कर पाएगा? एक समय भारतीय टीम आसानी से 350 का स्कोर पार करती दिख रही थी.
48.0 ओवर: भारत 336/5
IND vs SA LIVE: केएल राहुल का पचासा
केएल राहुल ने 33 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा है. भारत का स्कोर 350 के करीब है. सिर्फ 33 गेंदों में केएल राहुल ने अर्द्धशतक जड़ा है. भारत की कोशिश आखिरी के ओवरों को बड़ा बनाने की है.
47.2 ओवर: भारत 332/5
IND vs SA LIVE: आखिरी के 4 ओवर
आखिरी के चार ओवर बचे हैं. केएल राहुल को जीवनदान मिला है. किंग कोहली के जाने के बाद रन रेट थोड़ा कम जरूर हुआ है. देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम क्या 375 के स्कोर पर पहुंच पाती है या नहीं.
46.0 ओवर: भारत 322/5
IND vs SA LIVE: भारत का स्कोर 300 पार
रवींद्र जडेजा के चौके से भारत का स्कोर 300 पार हो चुका है. ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका आया. दूसरे छोर पर मौजूद केएल राहुल अपने अर्द्धशतक की ओर हैं. आखिरी ओवर से 12 रन आए हैं.
44.0 ओवर: भारत 309/5
India vs South Africa LIVE: 300 के करीब भारत का स्कोर
भारत का स्कोर 300 के करीब है. क्रीज पर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी मौजूद है. आखिरी के 10 ओवरों में 68 रन आए हैं और भारत ने तीन विकेट गंवाए हैं. भारतीय टीम की कोशिश यहां से 350 से अधिक का स्कोर करने की होगी.
42.0 ओवर: भारत 295/5
India vs South Africa LIVE: वाशिंगटन सुंदर रन आउट
वाशिंगटन सुंदर रन आउट हुए. सुंदर जा कहां रहे थे, यह उनका कॉल नहीं था, लेकिन वह आगे बढ़ गए और कीमत चुकाई. रिवर्स स्वीप का प्रयास था. शार्ट थर्ड मैन के पास गई थी गेंद. राहुल ने मना किया था. लेकिन सुंदर समय रहते क्रीज के अंदर पहुंच नहीं पाए.
40.6 ओवर: भारत 289/5
India vs South Africa LIVE Score: 10 ओवर का खेल बाकी
40 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. आखिरी ओवर मेडन रहा है. क्रीज पर दो नए बल्लेबाज हैं- वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल. दोनों की कोशिश आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरने की होगी. भारत का स्कोर 300 के करीब है.
40.0 ओवर: भारत 284/4
India vs South Africa LIVE Score: किंग कोहली का लूप में देखें वीडियो
लूप में देख सकते हैं इस वीडियो को.
Play it on loop ➿
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Just like Virat Kohli 😎💯
Yet another masterful knock! 🫡
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WYbSDLEQRo
India vs South Africa LIVE Score: कोहली का स्कोरिंग एरिया
विराट कोहली का स्कोरिंग एरिया. उन्होंने हर 10 बॉल पर बाउंड्री बटोरी है. 33.33 प्रतिशत डॉट गेंद खेली है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 45 गेंद खेली हैं.

India vs South Africa LIVE Score: भारत को लगा चौथा झटका
भारत को चौथा झटका लगा है. कोहली को जाना है. पिछले तीन मैचों में अफ्रीकी टीम के खिलाफ उनका तीसरा शतक. कोहली अपना काम कर चुके हैं. पहली गेंद पर एनगिडी को सफलता मिली है. लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट, लेकिन सीधे फ़ील्डर के हाथों में खेल बैठे. कोहली ने 133 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों के दम पर 102 रन बनाए हैं.
39.1 ओवर: भारत 284/4
India vs South Africa LIVE Score: बीसीसीआई का रिएक्शन आया है
कोहली के शतक पर बीसीसीआई का रिएक्शन आया है. अनस्टॉपेबल किंग कोहली
𝙐𝙣𝙨𝙩𝙤𝙥𝙥𝙖𝙗𝙡𝙚! 👑
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
BACK to BACK ODI HUNDREDS for Virat Kohli 🫡🫡
His 5⃣3⃣rd in ODIs 💯
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/sahZeIUo19
India vs South Africa LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका को झटका
नांद्रे बर्गर लगातार दो बार अपने रन-अप पर परेशान दिखे हैं. वह फील्ड से बाहर जा रहे हैं. अफ्रीकी टीम को उम्मीद होगी कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो. फिलहाल मार्करम उनका ओवर पूरा करने आए हैं.
India vs South Africa LIVE Score: विराट कोहली का 53वां शतक
विराट कोहली ने जड़ा शतक. 90 गेंदों पर शतक जड़ा है. 7 चौके और दो छक्के लगाए हैं उन्होंने. यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 84वां शतक है. पिछले मैच में भी उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. यह मौजूदा सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक है. उन्होंने अपना बल्ला उठाया और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.
38.0 ओवर: भारत 275/3
India vs South Africa LIVE Score: कोहली 99 पर*
ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया है. और इसके साथ ही कोहली 99 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं. कोहली अगर शतक जड़ते हैं तो यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां और वनडे करियर का 53वां शतक होगा.
37.1 ओवर: भारत 267/3
India vs South Africa LIVE Score: कोहली शतक से 4 रन दूर
विराट कोहली शतक से 4 रन दूर हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज केएल राहुल आए हैं. फैंस की नजरें कोहली पर हैं.
36.0 ओवर: भारत 257/3
India vs South Africa LIVE Score: शतकवीर गायकवाड़ लौटे पवेलियन
भारत को लगा तीसरा झटका. गायकवाड़ पवेलियन लौटे. इसके साथ ही तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी टूटी. मार्को जानसेन ने यह साझेदारी तोड़ी है. गायकवाड़ खुश नजर नहीं आए थे इस शॉर्ट को खेलने के बाद. उन्हें स्टैंडिग ओवेशन मिला है क्राउड से. गायकवाड़ निराश दिखे. गायकवाड़ एरियल पुल शॉर्ट के लिए गए थे. लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ. इसके साथ ही शानदार पारी का अंत हुआ. उन्होंने 83 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों के दम पर 105 रन बनाए.
35.4 ओवर: भारत 257/3
India vs South Africa LIVE Score: गायकवाड़ का रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने पहले शतक के साथ एक बड़े रिकॉर्ड क्ल्ब में जगह बनाई है. गायकवाड़ ने सिर्फ 77 गेंदों में अपना शतक जड़ा है और यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए बीच बनडे में दूसरा सबसे तेज वनडे शतक है. वह केवल यूसुफ पठान से पीछे हैं, जिन्होंने 2011 में सेंचुरियन में 68 गेंदों में शतक बनाया था.
IND vs SA Match Live: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक. 77 गेंदों में यह शतक आया है. 52 गेंद ली थी उन्होंने अपने अर्द्धशतक के लिए. लेकिन फिर उसके बाद 27 गेंदों में उन्होंने अपने अगले 50 रन पूरे किए. क्या शानदार शतक है. 14 चौके और दो छक्के जड़े हैं.
33.4 ओवर: भारत 247/2
IND vs SA Match Live: सामने की ओर शानदार चौका
विराट कोहली आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने सामने की ओर चौका जड़ा है. बाल-बाल बचे गायकवाड़. कोहली ने कदमों का इस्तेमाल किया और आगे बढ़े. उन्होंने अपनी कलाई का इस्तेमाल किया और बाउंड्री बटोरी.
33.1 ओवर: भारत 238/2
IND vs SA Match Live: कोहली के बल्ले से आया बेहतरीन छक्का
एक और छक्का विराट कोहली के बल्ले से. क्या अदभुत शार्ट रहा. बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. आगे निकलकर आड़े बल्ले से टांग दिया. कमाल का कनेक्शन हुआ था. कोहली भी धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
32.1 ओवर: भारत 227/2
IND vs SA Match Live: गायकवाड़ शतक से 8 रन दूरे
ऋतुराज गायकवाड़ शतक से 8 रन दूर है. गायकवाड़ ने मैदान के चारों तरफ रन बटोरे हैं. उन्होंने 38.67 प्रतिशत डॉट बॉल फेंकी हैं. हर छठी गेंद पर उन्होंने बाउंड्री बटोरी है.

32.0 ओवर: भारत 221/2
IND vs SA Match Live: गायकवाड़ शतक से 8 रन दूरे
ऋतुराज गायकवाड़ मिले मौके को पूरी तरह से भुना रहे हैं. वो अपने शतक से 8 रन दूर हैं. आखिरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका जड़ा है. भारत का रन रेट 7 के करीब है. कोहली और गायकवाड़ के बीच साझेदारी 159 रनों की हो चुकी है.
32.0 ओवर: भारत 221/2
IND vs SA Match Live: कोहली का शानदार चौका
विराट कोहली का एक और शानदार चौका. कोहली आज बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. आखिरी ओवर से 5 रन आए हैं. आज किस्मत कोहली के साथ है.
31.0 ओवर: भारत 212/2
IND vs SA Match Live Score: 200 के पार भारत का स्कोर
भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार है. आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं. गायकवाड़ ने आखिरी दोनों गेंदों पर चौके जड़े हैं. गायकवाड़ अपने शतक की ओर हैं, जबकि कोहली भी धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. गायकवाड़ अपना जलवा दिखा रहे हैं.
30.0 ओवर: भारत 207/2
IND vs SA LIVE Score: भारत का स्कोर 200 के करीब
भारत का स्कोर 200 के करीब है. अगर टीम इंडिया इसी तरह बल्लेबाजी करती रही तो टीम 366 का स्कोर कर लेगी. लेकिन इस पिच पर जिस हिसाब से रन आ रहे हैं, भारत की नजरें 400 का स्कोर करने की होगी. गायकवाड़ धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
28.0 ओवर: भारत 193/2
India vs South Africa LIVE Score: आखिरी ओवर से 10 रन आए
दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने अर्द्धशतक जड़ चुके हैं और दोनों ही गियर बदल रहे हैं. आखिरी ओवर से 10 रन आए हैं. गायकवाड़ और कोहली के बीच साझेदारी 100 पार की हो चुकी है. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विराट ने चौका जड़ा तो ओवर की चौथी गेंद पर गायकवाड़ ने.
26.0 ओवर: भारत 168/2
India vs South Africa LIVE Score: कोहली का रिकॉर्ड
कोहली की आखिरी तीन वनडे पारियां: 74*(81), 135(120), 50*(47). यह रिकॉर्ड है. कोहली ने अब 13 बार अलग-अलग मौकों पर वनडे मैचों में लगातार तीन मैचों में 50 से अधिक स्कोर किया है. इस प्रारूप में किसी के लिए भी अगला सबसे अधिक रोहित शर्मा के लिए 11 हैं, उसके बाद सचिन तेंदुलकर के 10.
India vs South Africa LIVE Score: कोहली का अर्द्धशतक
विराट कोहली ने भी जड़ा पचासा. सिंगल के साथ उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. कोहली ने अर्द्धशकक के लिए 47 गेंद खेली हैं. यह उनका लगातार तीसरा 50 से अधिक का स्कोर है. कोहली और गायकवाड़ के बीच साझेदारी 100 के करीब है.
25.0 ओवर: भारत 158/2
India vs South Africa LIVE Score: गायकवाड़ का अर्धशतक
ऋतुराज गायकवाड़ का अर्द्धशतक. 52 गेंद में उन्होंने अपना पचासा जड़ा है. यह उनके वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी है. कोहली भी अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. भारत का स्कोर 150 पार है.
India vs South Africa LIVE Score: कोहली-गायकवाड़ अर्द्धशतक के करीब
विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ अपने-अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. कोहली अर्द्धशतक से 5 रन दूरे हैं जबकि गायकवाड़ 6 रन दूर. भारत का स्कोर 150 के करीब है. दोनों के बीच साझेदारी 82 रनों की हो चुकी है. बीते तीन ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने 22 रन बटोरे हैं.
23.0 ओवर: भारत 143/2
India vs South Africa LIVE Score: 20 ओवर पूरे
20 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. गायकवाड़ अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं. कोहली भी संभल कर खेल रहे हैं. ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने चौका जड़ा था. भारत का रन रेट 6 से अधिक का है और कोहली और गायकवाड़ के बीच साझेदारी 59 रनों की हो चुकी है.
20.0 ओवर: भारत 121/2
IND vs SA Live Score: एक छोर से केशव महाराज
अभी तक छोर से कार्बिन बॉश हैं और दूसरे छोर से केशव महाराज. बॉश के आखिरी ओवर से 4 रन आए हैं. दोनों बल्लेबाज संयम से खेल रहे हैं. सिंगल और डबल से दोनों स्कोरबोर्ड चलाए हुए हैं.
18.0 ओवर: भारत 108/2
IND vs SA Live Score: स्लो हुई रनों की गति
बीते कुछ ओवरों में रनों की गति थोड़ी कम हुई है. आखिरी ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. भारत का रन रेट 6 से नीचे गिर गया है. कोहली और गायकवाड़ के बीच साझेदारी 42 रनों की हो चुकी है. गायकवाड़ धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
17.0 ओवर: भारत 104/2
IND vs SA Live Score: भारत का स्कोर 100 पार
भारत का स्कोर 100 पार हो चुका है. आखिरी ओवर से 5 रन आए हैं. गायकवाड़ अधिक आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं, कोहली की तुलना में. उन्होंने सिर्फ 26 गेंद खेली है और वो 31 के स्कोर पर हैं. जबकि कोहली 24 गेंद में 21 रन बना चुके हैं.
16.0 ओवर: भारत 101/2
IND vs SA Live Score: ड्रिंक्स ब्रेक हुआ
ड्रिंक्स ब्रेक हुआ है. भारत का स्कोर 100 से चार रन दूर है और उसका रन रेट 6 से अधिक का बना हुआ है. बड़े स्कोर का बेस तो तैयार हो चुका है. कोहली और गायकवाड़ क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों अब धीरे-धीरे गेम चलाना चाहेंगे. कुछ ओवरों के बाद स्पिनर्स आएंगे. गायकवाड़ और कोहली के बीच साझेदारी 36 रनों की हो चुकी हैं.
15.0 ओवर: भारत 96/2
IND vs SA Live Score: भारत का स्कोर 100 के करीब
एक और अच्छा ओवर. भले ही जायसवाल का विकेट गिर गया हो, लेकिन कोहली और गायकवाड़ ने रनों की गति पर लगाम नहीं लगने दी है और इससे दोनों पर दबाव नहीं बढ़ रहा है. आखिरी ओवर में भी 8 रन आए हैं. भारत का स्कोर 100 के करीब है. अगर दोनों कुछ ओवर और ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.

14.0 ओवर: भारत 92/2
IND vs SA Live Score: गायकवाड़ का हवाई फायर
ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई फायर किया है. बाउंसर थी. बल्ले का टॉप एज लगा और गेंद बाउंड्री पार. जानसेन को भरोसा ही नहीं हुआ. एक बार को लगा कि गायकवाड़ कंट्रोल में नहीं हैं. टॉप एज के लिए फाइन लेग पर एक खिलाड़ी था. लेकिन वह सिर्फ दर्शक भर रहा.
13.4 ओवर: भारत 92/2
IND vs SA Live Score: जानसेन के खिलाफ जायसवाल का संघर्ष
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ जायसवाल संघर्ष कर रहे हैं. भारत में बीती छह पारियों में से पांच बार उनका विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने चटका है, जिसमें चार बार मार्को जानसेन ने यह कारनामा किया है. उन्होंने बीते दो वनडे में 13 गलत शॉर्ट खेले हैं और 10 सिर्फ मार्को जानसेन के खिलाफ. आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं. भारत को यहां पर एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद है.
11.0 ओवर: भारत 74/2
IND vs SA Live Score: पहला पावरप्ले पूरा
पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत ने 2 विकेट खोकर 66 रन बटोरे हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आए हैं. जायसवाल के आउट होने वाली गेंद की अगली ही गेंद पर एक बाउंसर कोहली के हेलमेट पर लगी और गेंद बाउंड्री के लिए गई. कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
10.0 ओवर: भारत 66/2
IND vs SA Live Score: जायसवाल के रूप में दूसरा झटका
भारत को लगा दूसरा झटका, जायसवाल 22 रन बनाकर आउट. मार्को जानसेन की गेंद औक कॉर्बिन बुश ने आसान कैच लपका. पुल का प्रयास था. एक बार फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ विकेट गंवा बैठे जायसवाल. शॉर्ट पिच गेंद और उसे पुल करने गए थे, लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ. गेंद से आंखे हट गई थी. बाकी देर कर दी शॉर्ट खेलने में. जायसवाल 38 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के दम पर 22 रन बनाकर आउट हुए.
9.4 ओवर: भारत 62/2
IND vs SA Live Score: भारत का रन रेट 6 से अधिक का
विराट कोहली बेहतरीन टच में नजर आ रहे हैं. वो आज फिर एक और बड़ी पारी खेल सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना है. अफ्रीकी टीम ने स्पिनर को लगाया है. जायसवाल और कोहली के बीच साझेदारी 22 रनों की हो चुकी है.
9.0 ओवर: भारत 61/1
IND vs SA Live Score: जायसवाल और कोहली की तेज बल्लेबाजी
विराट कोहली आज अपना 555वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. कोहली ने आते ही धमाकेदार अंदाज में बैटिंग कर फैन्स के बीच उम्मीद जगा दी है. जायसावल उनका बराबर साथ दे रहे हैं. अब स्पिनर्स की बारी है. केशव महाराज को अटैक पर लगाया गया है.
भारत 59/1 (8.2 ओवर)
IND vs SA Live Score: कोहली का चौका. भारत का स्कोर 50 के पार
विराट कोहली शानदार दिख रहे हैं. अब उन्होंने मार्को यान्सन के खिलाफ चौका लगाया है. 6 गेंद पर कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत 57/1 (7.3 ओवर)
IND vs SA Live Score: जायसवाल का छक्का
क्या कमाल का छक्का है. जायसवाल ने अब बर्गर के खिलाफ धमाका किया है. शॉर्ट गेंद पर पुल करके 6 रन बटोरे हैं. रोहित के आउट होने का जायसवाल पर कोई असर नहीं पड़ा है.
भारत 53/1 (7 ओवर)
IND vs SA Live Score: छक्का लगालकर कोहली ने खोला खाता
एन्गिडी की गेंद पर सिक्स, कोहली ने छक्के लगाकर खाता खोला, फैन्स रायपुर में झूम रहे हैं. कोहली ने 80 मीटर का छक्का लगाया है.
भारत 47/1 (6.1 ओवर)
IND vs SA Live Score: कोहली आए क्रीज पर
ओह..फैन्स झूम रहे हैं. भले ही भारत को पहला झटका लगा है लेकिन विराट कोहली के मैदान पर आते ही फैन्स की निराशा अब खुशी में तब्दील हो गई है. फैन्स ने तालियों के साथ कोहली का स्वागत किया है. रायपुर में फैन्स कोहली से एक विराट पारी की उम्मीद कर रहे हैं.
भारत 41/1 (5.4 ओवर)
IND vs SA Live Score: OUT रोहित लौटे पवेलियन
रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए, बर्गर की गेंद पर विकेटकीपर डीकॉक ने लपका कैच, रोहित निराश हैं. भारतीय फैन्स के बीच सन्नाटा छा गया है. अब विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.
भारत 40/1 (4.5 ओवर)
IND vs SA Live Score: चौका कूट रहे रोहित और जायसवाल
रोहित और जायसवाल ने शुरुआत से ही गियर बदला हुआ है. दोनों बल्लेबाज खराब गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजने में पीछे नहीं हैं. नांद्रे बर्गर के ओवर में हिट मैन ने लगातार तीन चौका जमा कर अफ्रीकी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं.
भारत 40/0 (4.4 ओवर)
IND vs SA Live Score: रोहित और जायसवाल तेज अंदाज में कर रहे हैं बैंटिंग
जायसवाल और रोहित क्रीज पर बरकरार है. खराब गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस समय 4 ओवर का खेल हो चुका है. भारत का स्कोर 28/0 (4.0 ओवर)
IND vs SA Live Score: भारत ने शुरूआती 3 ओवर में ठोके 24 रन
शुरूआती 3 ओवरों में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने 24 रन ठोके हैं. यशस्वी जायसवाल 16 गेंद नें 11, जबकि रोहित शर्मा गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs SA Live Score: बर्गर के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाजों ने कूटे 14 रन
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पारी का पहला ओवर नांद्रे बर्गर ने डाला. जहां भारतीय सलामी बल्लेबाज इस ओवर में कुल 14 रन बटोरने में कामयाब रहे.
IND vs SA Live Score: यशस्वी जायसवाल ने चौके के साथ पारी का किया आगाज
खेल शुरू हो चुका है. टॉस हारकर भारत की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरूआत कर रहे हैं. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से नांद्रे बर्गर पहला ओवर डाल रहे हैं. जायसवाल ने चौके के साथ पारी का आगाज किया है.
IND vs SA Live Score: शबनम से डरे केएल राहुल, जानें टॉस के बाद क्या कहा
टॉस के बाद केएल राहुल ने कहा ईमानदारी से कहूं तो टॉस के समय ही सबसे ज्यादा दबाव महसूस करता हूं. पिछले मुकाबले में काफी चीजें सकारात्मक रहीं. ओस (शबनम) काफी बड़ी भूमिका निभाएगी. हमें इसके बारे में पहले से जानकारी थी. गेंदबाज पहले से तैयार हैं. बिना बदलाव के हम उतर रहे हैं.
IND vs SA Live Score: 3 बदलाव के साथ रायपुर में उतर रही है अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका: 1 एडन मारक्रम, 2 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3 टेम्बा बवूमा (कप्तान), 4 मैथ्यू ब्रीत्ज़के, 5 डेवाल्ड ब्रेविस, 6 टोनी डी जॉर्जी, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 केशव महाराज, 10 नांद्रे बर्गर, 11 लुंगी एनगिडी
IND vs SA Live Score: बावुमा ने क्यों चुनी पहले गेंदबाजी? टॉस के बाद दिया जवाब
टॉस के बाद बावुमा ने कहा कि पिच कैसा व्यवहार करेगी ये कह पाना काफी मुश्किल है. उम्मीद है ओस आने के बाद चेज करना आसान होगा. टीम में तीन बदलाव हुए हैं. मेरी, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. हमारे पास सीरीज को बराबर करने को मौका है.
IND vs SA Live Score: बिना बदलाव के रायपुर में उतर रही है भारतीय टीम
भारत: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा
IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण
टॉस के दौरान एक बार फिर से भारतीय टीम को नाकामयाबी हाथ लगी है. विपक्षी टीम के कप्तान टेंबा बावुमा टॉस जीतने में कामयाब हुए हैं. टॉस जीतकर उन्होंने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है.
IND vs SA Live Score: रायपुर में खिली हुई है धूप
रायपुर में धूप खिली हुई है. मैच से पहले खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. कोहली को हर्षित से बात करते हुए देखा गया है. वहीं तिलक गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आए हैं.
IND vs SA Live Score: रायपुर में राज करती है टीम इंडिया!
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खबर लिखे जाने तक सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला गया है. जहां जनवरी 2023 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत हासिल की थी.