भारतीय रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham 2022) में पुरुष 57 किलो वर्ग के फाइनल में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेलसन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराया. इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले वो चौथे भारतीय पहलवान हैं. इसी के साथ CWG 2022 में भारत के लिए पदकों की संख्या कुल 32 हो गई है. इसमें 10 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं. फिलहाल पदक तालिका में भारत (India at Commonwealth Games) पांचवें स्थान पर बना हुआ है.
RAVI WINS G????LD ????
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2022
3 time Asian Champion & #Tokyo2020 Olympics ???? medalist ????♂️ @ravidahiya60 (M-57kg) has now conquered the #CommonwealthGames, winning GOLD ????on his debut ????
Brilliant Gutwrench & winning by technical superiority, that's stoic & determined RAVI for you ????
1/1 pic.twitter.com/UhLFq7c8od
इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के सूरज सिंह और पाकिस्तान के असद अली को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया था. रवि कुमार दहिया ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता था. वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं.
जबकि महिलाओं के 50 किलो वर्ग में पूजा गहलोत ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टेले एल को कांस्य पदक के मुकाबले में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-2 से हराया और कांस्य जीता.
पहले मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी को हराने के बाद कैमरून की रेबेका एंडोलो मुआम्बो पर वाकओवर मिला था. हालांकि सेमीफाइनल में वह कनाडा की मेडिसन बियांका पार्क्स से हार गई थी.
* Chennai Chess Olympiad: गुकेश की आठ मैचों में आठवीं जीत, भारत ‘B' ने अमेरिका को हराया चौंकाया
* CWG 2022: टेबल टेनिस में भारतीयों का जलवा जारी, शरत कमल ने दो और पदक पक्के किए
* CWG 2022: मेजबानों को हराकर भारत ने किया पदक पक्का, GOLD के लिए इस दिन को होगा फाइनल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं