किशोर ग्रैंडमास्टर (GM) डी गुकेश (D Gukesh) ने दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारुआना को शिकस्त दी जिससे भारत ‘B' टीम ने 44वें शतरंज ओलंपियाड (Chennai Chess Olympiad) में शनिवार को मामल्लापुरम में ओपन वर्ग में पुरूषों की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीम अमेरिका (India vs USA) को 3-1 से हराया. शानदार लय में चल रहे गुकेश की यह आठ मैचों में आठवीं जीत है जिससे वह लाइव रेटिंग में महान विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) से दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय बन गए.
A team of young stars, India B beats USA 3-1!
— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 6, 2022
Apart from Gukesh D defeating Fabiano Caruana, Raunak Sadhwani beat Leinier Dominguez in style after sacrificing a knight for an attack early in the game.
Photo by FIDE/Stev Bonhage #ChessOlympiad pic.twitter.com/pa94cEUxFi
टीम के एक अन्य किशोर खिलाड़ी GM रौनक साधवानी ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी GM लिनियर डोमिनिग्ज पेरेज को 45 चालों में शिकस्त देकर चौका दिया. इसे बाद GM निहाल सरीन (Nahil Sarin) और आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) ने क्रमशः लेवोन अरोनियन और वेस्ले सो के खिलाफ अपने ड्रॉ खेलकर टीम को जीत दिला दी.
ओपन वर्ग के एक अन्य मुकाबले में भारत ‘C' की टीम पेरू के खिलाफ 0.5-2.5 से पीछे है. भारत ‘A' और तालिका में शीर्ष पर काबिज आर्मेनिया के बीच बराबरी का मुकाबला चल रहा है.
GM विदित संतोष गुजराती और एस एल नारायणन ने क्रमश: हरंत मेलकुम्यन और रॉबर्ट होवननिस्यान के खिलाफ ड्रॉ खेला.
महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत ‘ए' और यूक्रेन का मुकाबला 1.5-15 की बराबरी पर है. भारत ‘C' को पोलैंड से 1-3 की हार का सामना करना पड़ा जबकि भारत ‘बी' ने क्रोएशिया को 3.5-1.5 से हराया.
* CWG 2022: टेबल टेनिस में भारतीयों का जलवा जारी, शरत कमल ने दो और पदक पक्के किए
* CWG 2022: मेजबानों को हराकर भारत ने किया पदक पक्का, GOLD के लिए इस दिन को होगा फाइनल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं