विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2017

जल्लीकट्टू कार्यक्रम के दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल, 1600 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

जल्लीकट्टू कार्यक्रम के दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल, 1600 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा
तमिलनाडु के पलामेदु गांव में जल्लीकट्टू कार्यक्रम के दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. (फाइल फोटो)
मदुरै: तमिलनाडु में बैलों के खेल जल्लीकट्टू के प्रमुख केन्द्रों में से एक यहां से 25 किलोमीटर दूर पलामेदु गांव में गुरुवार को इस खेल में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि 42 अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें स्थानीय चिकित्सा शिविर में प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. इस खेल में दो बैल भी घायल हुए.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की ड्यूटी में 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इस कार्यक्रम में 850 बैलों ने हिस्सा लिया और 1600 खिलाड़ियों ने भी इसमें हिस्सा लिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, जल्लीकट्टू, जल्लीकट्टू कार्यक्रम, लोग, घायल, Tamil Nadu, Jallikattu, Jallikattu Program, People, Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com