विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

नशे में धुत पति ने कहासुनी होने पर 30 वर्षीय पत्नी का पैर काटकर फेंका

नशे में धुत पति ने कहासुनी होने पर 30 वर्षीय पत्नी का पैर काटकर फेंका
प्रतीकात्मक फोटो
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्यौंटी गांव में नशे में धुत पति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी का धारदार हथियार से पैर काटकर अलग कर दिया और कटे पैर को कहीं और फेंक मौके से फरार हो गया। घायल की बहन ने थाने में अपने बहनोई के खिलाफ तहरीर दी है।

पुलिस के अनुसार, शिव प्रसाद शराब का लती है। वह बुधवार देर रात नशे में धुत्त होकर घर आया। पत्नी कल्लो देवी से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसने पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए और एक पैर को धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया। यही नहीं, उसने कटे पैर को हाथ में लेकर घर के बाहर निकला और कहीं फेंककर फरार हो गया।

उधर, खून से लथपथ महिला को हरदो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल कल्लो की बहन संगीता ने अपने बहनोई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामला दर्ज आरोपी की तलाश में जुटी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नशे में धुत, पति-पत्नी, कहासुनी, पैर काटा, Drunken, Husband Wife, Spat, Cut Leg
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com