विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

जोधपुर : बस-जीप की आमने-सामने टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

जोधपुर : बस-जीप की आमने-सामने टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
जोधपुर: निजी बस से आमने-सामने की टक्कर में शुक्रवार को जोधपुर में एक जीप में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त विकास शर्मा ने कहा कि केरू गांव के रहने वाले एक परिवार के नौ लोग एक शोकसभा में शामिल होने जोधपुर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि दोपहर में वे लोग अपनी जीप से बादली गांव पहुंचे, उसी समय जैसलमेर की ओर जा रही एक बस ने एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश में जीप को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने साथ ही बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जोधपुर, जीप, पुलिस, राजस्थान, Bus-jeep Collision, Jodhpur, Rajasthan, Police, बस