विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

शरद पवार का राहुल गांधी पर कटाक्ष, 'हम तो संसद में भूकंप आने का इंतज़ार करते रहे'...

शरद पवार का राहुल गांधी पर कटाक्ष, 'हम तो संसद में भूकंप आने का इंतज़ार करते रहे'...
शरद पवार का फाइल फोटो...
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार की सियासत समझना बेहद पेचीदा है. शनिवार को मुंबई में एनसीपी दफ्तर में उन्होंने फिर इसका उदाहरण पेश करते हुए एक तरफ जहां सरकार को आड़े हाथों लिया, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बग़ैर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम समझ रहे थे, बड़ा भूकंप आएगा, इसलिए इंतजार कर रहे थे पर अब तक तो ऐसा कुछ हुआ नहीं.

वहीं केंद्र सरकार पर बरसते हुए उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर उचित कदम उठाने में सरकार नाकाम रही है और इसका बुरा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. किसानों पर भी मार पड़ रही है.

वैसे, अपने बयान में पवार ने संभलते हुए यह भी कहा कि अगर कालाधन खत्म करने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया गया तो एनसीपी उसका समर्थन करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पवार ने कहा आप इंदिरा गांधी को दोष देते हैं. जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तब नोटबंदी क्यों नहीं लागू किया?

नोटबंदी को बेहद गंभीर बताते हुए शरद पवार ने कहा कि इससे इंडस्ट्री पर विपरीत परिणाम पड़ा है. नौकरियों पर असर पड़ रहा है. नए नोट कहीं कुछ खास लोगों तक ही तो नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसा नजर आ रहा है. नोटबंदी से किसान और मजदूरों पर मार पड़ी है. सरकार ने बिना तैयारी ही नोटबंदी लागू कर दी. आज मेरी जेब में भी सिर्फ दो-दो हजार के ही नोट हैं. नोट छापने में सरकार नाकाम हो रही है.

नोटबंदी के बाद कैशलेश व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए इनाम देना भी पवार को रास नहीं आया. उन्होंने कहा कि करेंसी बहुत गंभीर मुद्दा है. इस पर लॉटरी देंगे, ऐसा कभी सुना नहीं. हालांकि इस मुद्दे पर उन्होंने जनआंदोलन छेड़ने की संभावना को खारिज करते हुए कहा जनांदोलन कर सकते हैं, लेकिन उससे करेंसी कैसे आएगी. नोटबंदी के चलते हुई देशभर में हुई मौतों की जिम्मेदार केंद्र सरकार है. लोग लाइनों में खड़े है.

कुछ दिनों पहले पुणे में सार्वजनिक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सार्वजनिक गुण गाने वाले पवार ने सुरक्षा के मुद्दे पर भी सरकार को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि भारत

सरकार सीमा पर रह रहे लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम हो रही है. आतंकियों पर नकेल कसने में असफल हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान पर पहले कड़े बयान देते थे. कहते

थे पाकिस्तान को "लव लेटर" लिखना बंद हो. अब उनकी सरकार के दौर में भारतीय सेना पर हमले बढ़े हैं और भारतीयों की जानें जा रही हैं.

संसद में गतिरोध के लिए भी पवार ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज तक देखा नहीं कि सत्ताधारी दल रोज सदन रोकने का काम करता है. रिएक्शन होता

है, लेकिन शुरुआत वहां से होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनसीपी, शरद पवार, राहुल गांधी, संसद, पीएम नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, NCP, NCP Chief Sharad Pawar, Rahul Gandhi, Parliament, PM Narendra Modi, Note Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com