विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

संजय दत्त की रिहाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

संजय दत्त की रिहाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
संजय दत्त
मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय में गुरुवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें वर्ष 1993 बम विस्फोट मामले में पांच साल की सजा पाने वाले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को उनकी जेल की सजा पूरी होने से पहले रिहा करने से महाराष्ट्र सरकार को रोकने की मांग की गई।

सरकार ने अभिनेता की सजा 18 महीने पहले खत्म करने का फैसला किया है। याचिकाकर्ता प्रदीप भालेकर ने आरोप लगाया कि दत्त को फायदा पहुंचाया जा रहा है तथा राज्य में 27,740 अन्य कैदी इसी आधार पर रिहा होने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंबई उच्च न्यायालय, संजय दत्त, महाराष्ट्र सरकार, Bombay High Court, Sanjay Dutt, Maharashtra Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com