विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2018

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कई गांवों के लोग बाढ़ में फंसे, गुना में 12 घंटे लगातार बारिश से हाल-बेहाल

सीहोर थाना प्रभारी दिनेश बिरथरे ने बताया कि पानी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास हो रहे हैं.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कई गांवों के लोग बाढ़ में फंसे, गुना में 12 घंटे लगातार बारिश से हाल-बेहाल
फाइल फोटो
भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के सीहोर थाना अंतर्गत बेहरगंवा और पुला गांव के बीच सिंध नदी के तेज बहाव में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के पानी के तेज बहाव में फंस गए हैं. दो दिन से हो रही बारिश के बीच यहां पर सिंध नदी उफान पर हैं और शुक्रवार- शनिवार को सिंध नदी में पानी बढ़ने के बाद गांव के यह लोग फंस गए. प्रशासन के पास भी कुछ ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना दी है. सीहोर थाना प्रभारी दिनेश बिरथरे ने बताया कि पानी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांव में पानी बढ़ने के बाद नदी की धारा जो गांव के पास से निकली है उसमें पानी बढ़ने के बाद यह लोग फंसे हैं. 

...और देखते ही देखते बाढ़ के पानी में बह गई बुलेरो, देखें- Video

अभी इन लोगों को गांव के मकानों पर ऊपर चढ़वा दिया गया है और इन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं.वहीं पोखरी तहसील की कूनो नदी पुल से 10 फीट ऊपर पानी, करेरा में जमीन से 10 फीट ऊपर पानी, पचावली नदी पुल से 10 फुट ऊपर पानी बह रहा है. शहडोल-बाणसागर डैम के 10 गेट खोल दिये गये हैं.  गुना जिले में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश होने से ग्रामीण बस्तियों में घरों के अंदर पानी भर गया है. कई सरकारी इमारतों में भी पानी भर गया है. गुना के धरनावदा, म्याना और बमोरी क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. 

भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में नदियां उफान पर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com