Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में किसान खाद की किल्लत (Fertilizer shortage) से परेशान हैं.इस मुद्दे को लेकर किसानों का विरोध और आक्रोश इन दिनों जगह-जगह जारी है, दूसरी ओर, सरकार खाद की कमी नहीं होने का दावा कर रही है. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि भिंड जिले में कमी के चलते खाद की लूट हो रही है. इस बीच राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadoria) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक आम आदमी पर भड़कते दिख रहे हैं और उस पर झल्लाते हुए कह रहे हैं, 'तमीज नहीं है तुम राष्ट्रपति हो क्या.'
किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं, भिंड जिले में कमी के चलते खाद की लूट हो रही है, इस बीच राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक आम आदमी पर भड़कते दिख रहे हैं और उस पर झल्लाते हुए कह रहे हैं कि तमीज नहीं है तुम राष्ट्रपति हो क्या @manishndtv pic.twitter.com/ip9L4WhSZW
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 13, 2021
दरअसल, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया अपने विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के सड़ा गांव के पास आजी माता मंदिर पर चल रही भागवत कथा में शामिल होने मंगलवार शाम को पहुंचे थे. जब वे कार्यक्रम से रवाना हो रहे थे, उस दौरान उनके पास कई किसान पहुंचे और खाद मुहैया कराने की गुहार लगाई. 'मंत्रीजी' उनकी समस्या पर कलेक्टर से फोन पर बात कर थे. इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने उनसे खाद नहीं मिलने की शिकायत कर दी. बस फिर क्या है, इसी बात पर 'मंत्रीजी' आग बबूला हो गए. माना जा रहा है कि मेहगांव में खाद वितरण में जातिवाद हावी है और मंत्री के खास लोगों को बिना परेशानी के खाद मुहैया कराई जा रही है, यही सवाल एक किसान ने पूछ लिया तो मंत्री जी झल्ला गए और कहते नजर आए, 'हट दिखायी नहीं दे रहा है कलेक्टर से बात कर रहा हूं... तमीज नहीं है... तुम क्या राष्ट्रपति हो... हट.'
- - ये भी पढ़ें - -
* स्कूल में ज़्यादा महिला स्टाफ हो, तो झगड़े ज़्यादा होते हैं, और फिर सैरिडॉन लेनी पड़ती है : राजस्थान के मंत्री
* लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या "निंदनीय", हम "रक्षात्मक" नहीं : निर्मला सीतारमण
* ''दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47, ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट बरामद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं