पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन के साथ चार शावकों का वीडियो वायरल हो गया है. यह वीडियो पर्यटकों ने काफी पास से बनाया है. मध्यप्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व हमेशा बाघों को लेकर विवादों में रहा है, पर जंगल में पर्यटकों द्वारा बनाया गया एक अच्छा वीडियो निकलकर सामने आया है. उसमें एक सुखद तस्वीर है जिसमें एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ पर्यटकों के मध्य देखी गई है.
पन्ना टाइगर रिजर्व में जूड़ी नाला और पुलिया के पास दोनों ओर पर्यटको के वाहन हैं और बीच में बाघिन और उसके चार नन्हे शावक अठखेलियां कर रहे हैं.
बाघ को देखने की चाह में टाइगर रिजर्व आये पर्यटकों को अगर बाघ के साथ दौड़ लगाते नन्हें शावक भी दिख जायें तो इससे बड़ा रोमांच क्या हो सकता है! पन्ना टाइगर रिजर्व में आज कुछ ऐसा ही हुआ।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) February 10, 2023
प्रतीत होता है कि G20 देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिये पन्ना टाइगर रिजर्व भी तैयार है। pic.twitter.com/XGtxGeW2SD
पर्यटकों का बनाया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वाइल्डलाइफ प्रेमी ही नहीं हर कोई इस वीडियो को पसंद कर रहा है. इस वायरल वीडियो की चर्चा अब पूरे देश में होने लगी है. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देखा. चार शावक अपनी मां के साथ जंगल में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं.
साल 2009 में पन्ना बाघ विहीन हो गया था. यहां टाइगर बाहर से लाकर बसाए गए हैं. इनकी संख्या बढ़ी है. लेकिन दूसरी ओर बीते दो माह में यहां तीन बाघों का शिकार भी हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं