विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

"सच बताओ, अगर कुछ नहीं किया तो डर क्‍यों.." : नेशनल हेराल्‍ड केस में राहुल गांधी को शिवराज सिंह की नसीहत

नेशनल हेराल्‍ड मामले में कथित मनी लांड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए तलब किया है.

"सच बताओ, अगर कुछ नहीं किया तो डर क्‍यों.." : नेशनल हेराल्‍ड केस में राहुल गांधी को शिवराज सिंह की नसीहत
शिवराज सिंह ने दिल्‍ली यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की
नई दिल्‍ली:

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने नेशनल हेराल्‍ड मामले (National Herald case)में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाया है.  शिवराज ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "जब उन्होंने, कुछ गड़बड़ नहीं की तो राहुल गांधी और कांग्रेस को किस बात का डर. जाएं और ईडी को सच बताएं! ये जो प्रैक्टिस करते हैं, कर्मकांड करते हैं, गड़बड़ करो और फिर जांच एजेंसियों पर दवाब बनाओ. जनता इसको ढंग से समझ चुकी है. सच यह है कि आपने गड़बड़ की, भ्रष्टाचार किया है और जब भ्रष्टाचार की जांच हो रही है तो आप दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हो." अपनी दिल्‍ली यात्रा के दौरान शिवराज सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की.  

मध्‍य प्रदेश के सीएम ने कहा, "राहुल गांधी ने अगर कोई गड़बड़ नहीं है तो फिर किस बात का डर? यह दवाब बनाने से काम नहीं चलेगा. सच बताओ और अगर कुछ नहीं किया है तो डर क्यों रहे हो? " गौरतलब है कि नेशनल हेराल्‍ड मामले में कथित मनी लांड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए तलब किया है. राहुल गांधी से अधिकारियों ने ईडी ऑफिस में कई घंटों तक पूछताछ की.

कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. राज्यों में ईडी कार्यालयों के सामने भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. गांधी परिवार के नेताओं के खिलाफ यह केस पार्टी द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन संस्था में वित्तीय अनियमितता से जुड़ा है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामित्व रखती है. यह अखबार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने शुरू किया था. यह अखबार एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित किया जाता है. 

- ये भी पढ़ें -

* ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान

ED के समन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में कई प्रदर्शनकारी


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com