
रायपुर में अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला समेत कांग्रेस के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसी साथ में गए
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की
करुणा ने कहा- बीजेपी ने अब तक अस्थियों का विसर्जन नहीं किया
रायपुर में मंगलवार को दोपहर करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री रमन सिंह के बीजेपी कार्यालय पहुंचते ही कांग्रेस पार्टी की नेत्री और अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला कलश लेने पहुंच गईं. उनके साथ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत कई समर्थक और कार्यकर्ता भी थे. गेट के पास करुणा शुक्ला और कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया. वहां जमकर पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई. इसके बाद करुणा शुक्ला समेत सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
VIDEO : अटल जी की भतीजी ने किया मोदी और रमन पर हमला
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश लेने एकात्म परिसर पहुंचीं वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला सहित तमाम गिरफ्तार कांग्रेस नेताओं को जेल परिसर में रखा गया है. करुणा शुक्ला का कहना है कि बीजेपी ने अब तक अस्थियों का विसर्जन नहीं किया है. इसीलिए वे बीजेपी के दफ्तर एकात्म परिसर पहुंचीं. वहां उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं