विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2020

मध्यप्रदेश के सागर में निजी प्रशिक्षु विमान हुआ हादसे का शिकार, दो लोगों की मौत

निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षण ले रहे युवक पीयूष सिंह मौत हो गई

मध्यप्रदेश के सागर में निजी प्रशिक्षु विमान हुआ हादसे का शिकार, दो लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
सागर:

मध्यप्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार को रात में एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में उड़ान के प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षण ले रहे युवक पीयूष सिंह मौत हो गई. जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि ‘चाइम्स एकेडमी' का विमान जब ढाना हवाईपट्टी पर उतरने का प्रयास कर रहा था तो उसी समय यह नजदीक के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

सांघी ने कहा, ‘‘इस हादसे में प्रशिक्षक अशोक मकवाना (58) और प्रशिक्षु पीयूष सिंह (28) की मौत हो गई. यह हादसा करीब दस बजे हुआ.''

उन्होंने कहा कि शायद खराब मौसम इस दुर्घटना की वजह हो सकता है. चाइम्स एकेडमी के स्थानीय प्रशासक राहुल शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की. एकेडमी के सूत्रों के अनुसार यह विमान सेसना 172 था जिसमें शीशे का कॉकपिट था और यह रात में उड़ान भरने की सुविधाओं से लैस था.

हैदराबाद में भारी बारिश के बीच ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 ट्रेनी पायलटों की मौत

उल्लेखनीय है तीन वर्ष पूर्व एक प्रशिक्षु विमान जबलपुर के बरगी बांध में गिर गया था उसमें भी एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com