विज्ञापन
This Article is From May 08, 2020

लॉकडाउन में आकाश विजयवर्गीय की बैठक में नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग, Video वायरल हुआ तो इंदौर कलेक्टर का आया बयान

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लॉकडाउन के दौरान एक बड़ी बैठक बुलाई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिखाई दिया.

लॉकडाउन में आकाश विजयवर्गीय की बैठक में नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग, Video वायरल हुआ तो इंदौर कलेक्टर का आया बयान
इंदौर: आकाश विजयवर्गीय की बैठक में नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग
इंदौर:

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लॉकडाउन के दौरान एक बड़ी बैठक बुलाई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिखाई दिया. बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के मामले पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने खुद मामले को देखने की बात कही है. 

कुछ दिन पहले 3 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसके बारे में बताया गया कि ये बीजेपी की इंदौर में बैठक की तस्वीरें हैं. हालांकि कैमरा शुरू होते ही इसे बंद भी करवा दिया गया.

इसपर जब इंदौर कलेक्टर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा वह खुद इस पूरे मामले को देख रहे हैं. बैठक में क्या हुआ था, किसे बुलाया गया था, किस संदर्भ में बुलाया था, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ या नहीं, इस पर देखने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा.

आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र हैं और इसके पहले नगर निगम के कर्मचारियों को क्रिकेट के बैट से पीटने के मामले में काफी विवादित भी रहे हैं. जिस वजह से उन्हें कई दिनों तक जेल भी जाना पड़ा था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com