कोरोनावायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन में सबसे प्रभावित प्रवासी मजदूर हैं. इन दिनों अपने घरों की ओर लौटने को मजबूर लाखों मजदूर तमाम मुश्किलों हालातों का सामना करना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के बड़वानी एक ऐसे मामला आया, जहां गर्भवती महिला मजदूर को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और इस दौरान स्थानीय एसडीएम मदद के लिए सामने आए. जहां एसडीएम ने एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए अपने ही वाहन को महिला के साथ अस्पताल भेजने का फैसला लिया, हालांकि ले जाते समय बच्चे का वाहन में ही जन्म हो गया. दोनों ही स्वस्थ्य हैं और अस्पताल में हैं.
गुजरात और महाराष्ट्र से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. जिन्हें बड़वानी लाये जाने के बाद उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उनके घर भेजा जा रहा है. आज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गुजरात से आये मजदूरों की स्क्रीनिंग का काम कर रही थी. तभी गुजरात से बड़वानी जिले के ग्राम सुस्तिखेड़ा की रहने वाली महिला मजदूर नमा बाई को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.
pregnant #MigrantWorker undergoing #coronavirus screening on her return from Gujarat delivered her child - a son - in a vehicle belonging to a sub-divisional magistrate, moments after it drove past hospital gates @ndtvindia @ndtv #Migration #Covid_19 #Lockdown3 pic.twitter.com/NQayl1Tcwk
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 15, 2020
जिसके बाद मौके पर मौजूद बड़वानी एसडीएम अंशु जावला ने एम्बुलेंस का इंतजार न करते हुए अपने ही वाहन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ महिला को अस्पताल रवाना किया ताकि समय पर अस्पताल पंहुच पाये. हालांकि वाहन के अस्पताल गेट में दाखिल होते ही महिला ने बच्चे को वाहन में ही जन्म दे दिया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिन्हें जिला महिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं