विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2019

मध्य प्रदेश: आकाश विजयवर्गीय का स्वागत करने वाले इन नेताओं पर गिर सकती है गाज, लिस्ट तैयार

इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम कर्मी की बल्ले से पिटाई का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है.

मध्य प्रदेश: आकाश विजयवर्गीय का स्वागत करने वाले इन नेताओं पर गिर सकती है गाज, लिस्ट तैयार
आकाश विजयवर्गीय ने निगम कर्मचारी की बैट से पिटाई की थी.
नई दिल्ली:

इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम कर्मी की बल्ले से पिटाई का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. इस मामले में आकाश का साथ देने वाले तमाम नेता नप सकते हैं. भाजपा सूत्रों का कहना है कि आकाश को लेकर पार्टी की राज्य इकाई असमंजस में पड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तल्ख टिप्पणी आ चुकी है, मगर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से अभी किसी तरह का इशारा नहीं मिला है. लिहाजा, राज्य इकाई की नजर केंद्रीय नेतृत्व की मंशा पर है. उसके बाद ही आगे कोई फैसला होगा. सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने इंदौर में 26 जून को हुए पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मंगा ली है, साथ ही आकाश के समर्थन में सामने आए नेताओं और जेल से छूटने पर स्वागत करने वालों की भी सूची तैयार कर ली गई है. 

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी की अनुशासन समिति ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

संभावना है कि केंद्रीय नेतृत्व की राय सामने आने के बाद पार्टी की राज्य इकाई कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इस स्थिति में आकाश के साथ उन नेताओं पर गाज गिरना भी तय माना जा रहा है जो आकाश के साथ खड़े नजर आए थे. आपको बता दें कि इंदौर के घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में जो बयान दिया था, उसका असर भाजपा पर साफ नजर आ रहा है. उन्होंने कहा था, "हम ऐसा कोई नेता नहीं चाहते जो पार्टी की छवि को खराब करे. बेटा किसी का भी हो, ऐसे नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए."  

आकाश विजयवर्गीय के मामले पर PM मोदी की 'नसीहत' पर दिग्विजय सिंह ने दी बधाई, साथ ही कहा- '...देखते हैं'

इंदौर में 26 जून को एक जर्जर मकान गिराने गए नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट का बल्ला चलाया था. इसके बाद भाजपा के कई नेता उनके समर्थन में आए और जब आकाश जेल से रिहा हुए तो उनका स्वागत भी हुआ. प्रधानमंत्री मोदी के बयान के पहले तो भाजपा नेताओं ने खुलकर आकाश के समर्थन में बयानबाजी की, मगर अब सब चुप हैं. हर मुद्दे पर मीडिया से बात करने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. 

PM की चेतावनी के बाद, बीजेपी नेताओं ने मारी पलटी, कहा - नहीं किया जेल से रिहा हुए आकाश विजयवर्गीय का स्वागत

भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक रहे अनिल सौमित्र का दर्द छलक आया. उन्हें महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के कारण पद गंवाना पड़ा था और पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. अब सौमित्र ने आकाश पर कार्रवाई न होने पर सवाल उठाए और कहा, "मेरे साथ तो ऐसी नाइंसाफी की गई कि बिना कारण बताए ही निलंबित कर दिया गया." आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा समर्थक सड़कों पर उतरे थे और आकाश की रिहाई के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था. इसमें महेंद्र हार्डिया, जीतू जिराती, गोपीकृष्ण नेमा, चंदू शिंदे, सुमित मिश्रा सहित कई बड़े नेता भी मौजूद थे. इतना ही नहीं, पूर्व मंत्री विजय शाह ने भी आकाश विजयवर्गीय का बचाव किया था. (इनपुट-IANS)

Video: कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के मामले में PM मोदी नाराज: सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com