विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2020

मध्य प्रदेश के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं.

मध्य प्रदेश के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
विश्वास सारंग MP के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हैं. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए मंत्री विश्वास सारंग
MP के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हैं विश्वास सारंग
CM शिवराज चौहान भी हो चुके कोरोना का शिकार
भोपाल:

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट कर दी है. सारंग ने ट्वीट किया, ‘‘आज कोविड-19 की दूसरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पहली जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन मैं उसी समय से घर पर पृथक-वास में हूं.'' उन्होंने कहा, ‘‘आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, आप सभी कोविड-19 की जांच करा लें.

इसी बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट किया, ‘‘विश्वास सारंग के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है. ईश्वर आपको शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें. मेरी यही प्रार्थना है.'' चौहान के ट्वीट के बाद सारंग ने ट्वीट किया, ‘‘आपकी शुभकामनाऐं मुझे संबल प्रदान करेंगी. जल्द स्वस्थ होकर आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास में सहभागी बनूँगा. शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत आभार.''

Coronavirus: क्या भारत में कोरोना को लेकर स्थिति सुधर रही है?

इससे पहले, मुख्यमंत्री चौहान के अलावा मंत्रिपरिषद के तीन अन्य मंत्री-सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी संक्रमित पाए गए थे. मुख्यमंत्री चौहान सहित उनके मंत्रिपरिषद के पांच सदस्य अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: