
मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिंह ने कहा- आने वाले चुनाव में कांग्रेस का मुंह की खाना तय
कांग्रेस जानती है कि वह अकेले के दम पर चुनाव नहीं लड़ सकती
राकेश सिंह ने एससी-एसटी एक्ट से जुड़े सवाल पर चुप्पी साधे रखी
सिंह ने कहा कि डंपर कांड को लेकर केके मिश्रा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कठोर टिप्पणी की है. कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर आपको चुनाव लड़ना है तो प्रदेश में जाकर लड़ें. हार्ड डिस्क वाले मामले में भी कोर्ट कठोर टिप्पणी कर चुका है. इससे साबित हो गया है, कांग्रेस के हथकंडों के बारे में सब समझ गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव लड़ना है तो मैदान में आकर लड़े, हथकंडे अपनाना छोड़े. आने वाले चुनाव में कांग्रेस का मुंह की खाना तय है.
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश : एससी-एसटी एक्ट में संशोधन बीजेपी के लिए गले की फांस बना
कांग्रेस-बसपा गठबंधन पर राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस बार-बार बैसाखी ढूंढ रही है. प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते ही बैसाखियों का सहारा लिया था.कांग्रेस जानती है कि वह अकेले के दम पर चुनाव नहीं लड़ सकती. कांग्रेस के हथकंडे देश के दूसरे राजनीतिक दल भी समझ चुके हैं. वे समझ गए हैं कि कांग्रेस उनका उपयोग करना चाहती है.
VIDEO : राम की राह पर कांग्रेस
एससी-एसटी एक्ट से जुड़े सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने चुप्पी साधे रखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं