इंदौर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा किए गए विवादित ट्वीट का मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. उनके खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए विवादित ट्वीट के बाद उनके खिलाफ हुई इंदौर में एफआईआर को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए.
MP : शहडोल के मेडिकल कॉलेज में बदइंतजामी, खुले आसमान के नीचे खाना बनाने को मजबूर हैं मरीजों के परिजन
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का माहौल कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह खराब कर रहे हैं. प्रदेश में कानून अपना काम कर रहा है दोषियों को सजा दी जा रही है.
इंदौर में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश का माहौल कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह खराब कर रहे हैं. दलित की पिटाई अल्पसंख्यक समाज के लोग करते हैं तो इनके मुंह में ताला लग जाता है.
सागर : अधिकारियों ने बेच दिया किसानों से MSP पर खरीदा 1842 क्विंटल चना, जांच के बाद हुए गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में कानून अपना काम कर रहा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दलित और आदिवासियों के हक में भाजपा ने बहुत काम किए हैं. कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.
युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने कहा- शिकायत मिलते ही होगी कार्रवाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं