इंदौर: मंगलवार दोपहर इंदौर के विजय नगर पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए एक हत्याकांड को लेकर परिजनों ने अपना गुस्सा व्यक्त किया. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद घर ले जाने के बजाय विजय नगर पुलिस थाने के बाहर ले जाकर रख दिया. परिजनों ने कई घंटों तक शव को रखकर हंगामा किया और मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
मृतक युवक आशुतोष के सिर पर आरोपियों द्वारा बैट मार दिया गया था. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहले मृतक को शराब पिलाई और उसके बाद क्रिकेट का बैट मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मध्य प्रदेश: फर्जी पुलिस वाला बनकर युवक ने रचाई शादी, पत्नी ने पहुंचाया 'असली' जेल
24 साल के आशुतोष के पिता मनोज परमार ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन सोमवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई. एसीपी विजयनगर सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए ऋषभ गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों को भी जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए और उसके बाद शव उठाकर अपने साथ घर ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं