मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के करेड़ी गांव में वक्फ बोर्ड की जमीन पर पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. दूसरे ग्रुप के हमले में जगदीश वर्मा सहित दो भाई घायल हो गए, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. बुधवार देर शाम हुई हिंसा के दौरान एसडीएम के वाहन को नुकसान पहुंचाने के अलावा पथराव के बाद कथित तौर पर हमलावर के एक घर को आग के हवाले कर दिया गया. दो-तीन दोपहिया वाहनों को भी आग लगा दी गई. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
MP | A Clash broke out between two groups in Madhya Pradesh's Karedi village. A shop and 2-3 motorcycles were set ablaze. Two people were admitted to the hospital & their condition is normal. We dispersed the crowd using tear gas & the situation is under control: Rajgarh SP Pradeep Sharma (11.05) pic.twitter.com/5ETVhP6qQ2
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 11, 2022
नजदीकी आठ पुलिस स्टेशनों से पुलिस बल को गांव रवाना किया गया है जो कि राजगढ़ जिला हेडक्वार्टर से करीब 10 किलोमीटर दूर है. राजगढ़ जिले के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हुआ है.
- ये भी पढ़ें -
* "क्या इसीलिए नेहरू जी ने किया था पहला संशोधन..." : 'लक्ष्मणरेखा' वाले चिदम्बरम के बयान पर रिजिजू का पलटवार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* गाजियाबाद : चलती कार पर उलटे बैठ युवक दिखा रहा था 'फुल टशन', अब बढ़ सकती हैं मुश्किलें
योगी आदित्यनाथ की पसंद नहीं थे मुकुल गोयल, जानिए DGP को हटाए जाने की पूरी कहानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं