
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के मढ़ाताल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टार सिटी से एक आया द्वारा दो साल के मासूम के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है. माता-पिता ने अपने दो साल के बच्चे की देखरेख करने के लिए एक आया को घर पर रखा गया जिसके लिए हर माह 5 हजार रुपए तनख्वाह और खाने का इंतजाम किया गया था. लेकिन जिस आया को मासूम की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वही उसके साथ हैवानों जैसा सलूक कर रही थी. जानकारी के अनुसार, करीब 4 माह पहले परिवार के सदस्यों ने चमन नगर निवासी रजनी चौधरी को अपने बच्चे की देखरेख करने के लिए घर पर रखा था. बच्चे के मां-पिता दोनों नौकरी करते हैं. घर पर दो साल के इस बच्चे की देखभाल करने के लिए कोई नहीं था. आया को नौकरी पर रखने के बाद बच्चे के माता-पिता सुबह 11:00 बजे उसके लिए भोजन बनाकर नौकरी पर चले जाते थे. इसके बाद शुरू होता था रजनी चौधरी का मासूम बच्चे पर थर्ड डिग्री टॉर्चर. पुलिस ने आया को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्चे की लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए माता पिता को रजनी के व्यवहार पर संदेह हुआ और उन्होंने कमरे में CCTV कैमरा लगा दिया. कुछ दिन पहले जब मासूम काफी कमजोर नजर आया और उसे डॉक्टर के पास ले जाकर जांच कराई गई तो डॉक्टर ने बच्चे की आंतों में सूजन होने की जानकारी दी, वहीं बच्चे के गुमसुम रहने के पीछे किसी तरह की प्रताड़ना की आशंका भी जताई.
चिंतित माता-पिता ने जब घर में लगे CCTV कैमरे की जांच की तो उसमें रजनी द्वारा बच्चे के साथ हैवानियत और मारपीट का राज खुला. इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल मढ़ाताल थाने में रजनी चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई पुलिस ने रजनी चौधरी के घर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और धारा 308 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया. गौरतलब है शहरों में एकल परिवार बढ़ रहे हैं और नौकरीपेशा पति पत्नी अपने बच्चों की देखरेख के लिए अक्सर आया या बाई को रख लेते हैं, लेकिन इस तरह की महिलाएं बच्चों के लिए कितनी नुकसानदायक हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह घटना है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया है वहीं बच्चों के माता-पिता मासूम बच्चे का इलाज करवा रहे हैं.
* जब इस नई फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद रोने लगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री
* दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
* BJP ने प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव चयन समिति से क्यों किया बाहर?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं