सूरजपुर: नगर पालिका सूरजपुर मुख्य बाजार स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में चोरी का एक मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोर प्रधानाध्यापक कक्ष के कमरे समेत चार कमरों में ताला तोड़कर घूसे और मिड डे मील समेत खेल से जुड़े जरूरी सामान व अन्य सामग्री ले गए. साथ ही उन्होंने कुछ दस्तावेजों को भी जला दिया. ये घटना कोतवाली थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई. ऐसे में आप चोरों के बढ़ते हौसलों का अंदाजा लगा सकते हैं.
मध्यप्रदेश में 10 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालिन हड़ताल पर, मरीज परेशान
स्कूल की प्रधानाध्यापक कनकलता गोयल ने बताया कि शनिवार की रात को स्कूल के चार कमरों के साथ प्रधानाध्यापक कक्ष व रसोई सहित आठ तालों को तोड़कर चोर मिड डे मील के सामनों को ले गए, जहां स्कूल की अलमारियों को भी नुकसान पहुंचाते हुए उन्हें खोलकर दस्तावेज, किताबें, रजिस्टर और खेलकूद के सामानों को भी बिखेर दिया, वहीं चोरों ने कई दस्तावेजों में आग भी लगा दी.
इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
हरदा : बर्तन बेचने आई महिलाओं ने की ठगी, जेवर दोगुना करने का लालच देकर सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार
नगर के मुख्य बाजार में है स्कूल
नगर का हृदय स्थल माना जानें वाला सुभाष चौक में स्कूल स्थित है. ऐसे में चोरी और ताला तोड़ने की घटना से पुलिस की पेट्रोलिंग और कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं.
VIDEO: जबलपुर के नर्मदा घाट में रातभर फंसे रहे 4 मछुआरों का सफल रेस्क्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं