छत्तीसगढ़: कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर स्कूल में चोरी, जलाए जरुरी दस्तावेज

ये घटना कोतवाली थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई. ऐसे में आप चोरों के बढ़ते हौसलों का अंदाजा लगा सकते हैं.

छत्तीसगढ़: कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर स्कूल में चोरी, जलाए जरुरी दस्तावेज

ये घटना कोतवाली थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई

सूरजपुर: नगर पालिका सूरजपुर मुख्य बाजार स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में चोरी का एक मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोर प्रधानाध्यापक कक्ष के कमरे समेत चार कमरों में ताला तोड़कर घूसे और मिड डे मील समेत खेल से जुड़े जरूरी सामान व अन्य सामग्री ले गए. साथ ही उन्होंने कुछ दस्तावेजों को भी जला दिया. ये घटना कोतवाली थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई. ऐसे में आप चोरों के बढ़ते हौसलों का अंदाजा लगा सकते हैं.

7ftllrmo

मध्यप्रदेश में 10 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालिन हड़ताल पर, मरीज परेशान

स्कूल की प्रधानाध्यापक कनकलता गोयल ने बताया कि शनिवार की रात को स्कूल के चार कमरों के साथ प्रधानाध्यापक कक्ष व रसोई सहित आठ तालों को तोड़कर चोर मिड डे मील के सामनों को ले गए, जहां स्कूल की अलमारियों को भी नुकसान पहुंचाते हुए उन्हें खोलकर दस्तावेज, किताबें, रजिस्टर और खेलकूद के सामानों को भी बिखेर दिया, वहीं चोरों ने कई दस्तावेजों में आग भी लगा दी.

oaenu8d

इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

b1s8i848

हरदा : बर्तन बेचने आई महिलाओं ने की ठगी, जेवर दोगुना करने का लालच देकर सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार

नगर के मुख्य बाजार में है स्कूल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नगर का हृदय स्थल माना जानें वाला सुभाष चौक में स्कूल स्थित है. ऐसे में चोरी और ताला तोड़ने की घटना से पुलिस की पेट्रोलिंग और कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं.

VIDEO: जबलपुर के नर्मदा घाट में रातभर फंसे रहे 4 मछुआरों का सफल रेस्क्यू