'हैंडपंप खराब नहीं, शिकायतकर्ता का दिमाग खराब है', ये जवाब भिंड में सीएम हेल्पलाइन पर अपने गांव के खराब हैंडपंप की शिकायत करने पर एक किसान को मिला है. जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन इंजीनियर पीआर गोयल को निलंबित कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के लहार के रहावली गांव का हैंडपंप बीते 8 महीने से किसी काम का नहीं था. पानी आता नहीं तो सरकारी महकमे ने इसे फिल्मों में इस्तेमाल करने की सोची. यकीन नहीं आता, तो इस खत को पढ़िये, 8 महीने पानी नहीं आया तो 7 जून को हैंडपंप की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में हुई 9 जुलाई को गदर फिल्म के सनी देओल स्टंट से प्रभावित होकर जवाब भेजा गया.
Farmer's complaint on CM Helpline about defective hand pump in Behind, receives shocking reply "Complainant is mad, the hand pump will be fixed on his chest" dept says someone has done mischief @ndtv @ndtvindia #AssamNeedsUs #Chinafreeworld अशोक गहलोत #Congress pic.twitter.com/2dA5YNxPVZ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 16, 2020
इसमें लिखा गया, 'शिकायत करता पागल है... मिर्गी के दौरे आते हैं. हैंडपम्प खराब नहीं है इसका दिमाग खराब है.... पूरा पीएचई महकमा जानता है, पम्प मैकेनिक के इस पागल ने कपड़े फाड़ दिए हैं....अब वक्त आ गया है कि चीनी युद्ध किया जाए जो गुरिल्लानीति है हैंडपम्प उखाड़कर शिकायतकर्ता की छाती में गाड़ा जाएगा. इस मामले में शिकायतकर्ता राहुल दीक्षित ने बताया, 'मैंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी, कहा पानी के लिये परेशान हो रहे हैं, तो उन्होंनेगये हमारे पूरे परिवार को पागल घोषित कर दिया'. फिलहाल संबंधित इंजीनियर पीके गोयल साहब सस्पेंड हो गये हैं.
लेकिन उनका कहना है कि किसी ने पासवर्ड चोरी कर शरारत की है. उसकी जांच के लिये कलेक्टर को पत्र लिखा है. उनका कहना है कि सिस्टम में और लोग भी काम करते हैं आईडी खुली रह गई और किसी ने ऐसी शरारत की है. लेकिन यह मामला सुर्खियों में है और जो जवाब मिला है उस पर भी खूब चर्चा हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं