Petrol Pump Ka Viral Video: पेट्रोल पंप पर अक्सर आपने देखा होगा कि, वहां आते-जाते लोगों को फोन यूज न करने से लेकर माचिस की एक तीली जलाने तक के लिए मना किया जाता है. इसके पीछे की वजह है पेट्रोल-डीजल (वो लगभग सभी क्रूड आइल यानि कच्चे तेल) जैसे क्रूड आइल जिन्हें अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ की कैटेगरी में रखा गया है, जो पलक झपकते ही आग पकड़ लेते हैं. यही वजह है कि पेट्रोल पंप पर फोन न यूज करने और सिगरेट न पीने जैसे अलर्ट पोस्टर लगे होते हैं. बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे हैं, जो खतरों से खेलने का शौक रखते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. हैरान कर देने वाले इस वायरल वीडियो में कुछ लोग पेट्रोल पंप पर आग सेंकते हुए नजर आ रहे हैं.
पेट्रोल पंप पर आग में हाथ सेंक रहे थे लोग
इन दिनों इंटरनेट पर पेट्रोल पंप पर आग सेंकने वाले वीडियो ने तहलका मचा रखा है, जिस पर यूजर्स के रिएक्शन देखते ही बन रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां का है ये अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पेट्रोल पंप पर कुछ लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे है. वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, उनकी इस हरकत को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया होगा और इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया होगा, जो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोगों की सांसें अटक रही हैं. वहीं कुछ लोग इस लापरवाही पर जमकर गुस्सा जता रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
Pura Highway samaj Dara hua hai 💀📈 pic.twitter.com/y38sB1lWGw
— Ankit (@terakyalenadena) December 23, 2024
खतरनाक नजारा देख घूम जाएगा माथा
हैरान कर देने वाले मंजर को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि, आखिर खतरों के खिलाड़ी बनने का ऐसा क्या जुनून सवार हैं, जो अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान खतरे में डाली जा रही है. वीडियो में पेट्रोल पंप पर लगी मशीनों के नजदीक ही कुछ लोग आग लगाकर हाथ सेंक रहे हैं, जाहिर सी बात है इस नजारे को देखकर कोई भी अपना माथा पीट लेगा. वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इन्हें पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ही बता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @terakyalenadena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 37 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
वीडियो पर लोगों ने ली मौज
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अमर हो क्या भाई? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इन लोगों को अवॉर्ड मिलना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, कुछ साल पहले पेट्रोल पंप पर मोबाइल इस्तेमाल करना मना था. चौथे यूजर ने लिखा, भाई ये लोग खुद भी जाएंगे या दूसरे को भी ले जाएंगे. पांचवें यूजर ने लिखा, एक चिंगारी में अजमेर-जयपुर हाईवे बन जाएगा. छठे यूजर ने लिखा, आग लगे बस्ती में, थारा भाई मस्ती में.
ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं