विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

वाह क्या कारीगरी है... नल कहीं और है पानी कहीं और से निकलेगा, स्कूल में लगे जुगाड़ हैंडपंप को देख चकरा जाएगा आपका सिर

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हैंडपंप नज़र आ रहा है, जो आधा ही दिख रहा है और उसका बाकी हिस्सा मिट्टी के अंदर है. वहीं, कुछ दूरी पर आप देखेंगे कि एक दूसरा पाइप भी लगा हुआ है.

वाह क्या कारीगरी है... नल कहीं और है पानी कहीं और से निकलेगा, स्कूल में लगे जुगाड़ हैंडपंप को देख चकरा जाएगा आपका सिर
स्कूल में लगे जुगाड़ हैंडपंप को देख चकरा जाएगा आपका सिर

सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां हर रोज़ कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. जिनसे हम एंटरटेन होते रहते हैं. इसीलिए जब भी कभी हम बोर होते हैं, तो सोशल मीडिया पर रील्स स्कॉल करने लगते हैं. इंटरनेट पर डांस, जुगाड़, अतरंगी हरकतों समेत कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. तो आज हम ऐसे ही एक जुगाड़ वीडियो की बात करने जा रहे हैं. जिसमें एक ऐसा हैंडपंप दिखाया गया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हैंडपंप नज़र आ रहा है, जो आधा ही दिख रहा है और उसका बाकी हिस्सा मिट्टी के अंदर है. वहीं, कुछ दूरी पर आप देखेंगे कि एक दूसरा पाइप भी लगा हुआ है. अब एक शख्स हैंडपंप से पानी निकालने के लिए उसे चलाता है और उस दूसरे पाइप से पानी निकलता है. दरअसल, हैंडपंप में जो पानी का पाइप था, वो तो मिट्टी में चला गया तो किसी शख्स ने यह जुगाड़ निकाला. वीडियो में एक शख्स कहता है, स्कूल नीचे था तो मिट्टी भरकर ऊपर तो कर दिया गया लेकिन नल को ऊपर नहीं कर पाए. फिर उन्हीं में से किसी ने दिमाग लगाया है और देखिए कितना खतरनाक दिमाग लगाया है. 

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nazruddin.official1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- नल कहीं और है और है, पानी कहीं और से निकलेगा. इस वीडियो को अबतक हज़ारों बार देखा जा चुका है और बहुत से लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा- अगर हैंडपंप खराब हो गया तो उसे खोलेंगे कैसे. दूसरे यूजर ने लिखा- वाह क्या कारीगरी है. 

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com