कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना (COVID-19) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे. कोरोना की वजह से हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी चपेट में आते हुए दिखाई दे रहे हैं. उज्जैन जिले के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से मौत हो गई है. उनकी उम्र 59 वर्ष थी. अम्बर कालोनी कंटेमेंट एरिये में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में एडमिट किया गया था.
अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि पिछले 12 दिनों से यशवंत पाल अरविंदो अस्पताल में एडमिट थे. वह जबसे आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में रहे रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही. जिसकी वजह से उनकी स्थिति काफी गंभीर रही. इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस निरीक्षक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर कहा, "कोविड-19 से लड़ते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राण त्याग देने वाले उज्जैन के नीलगंगा क्षेत्र के थाना प्रभारी को विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। हम सब उनके परिवार के साथ हैं."
#COVID19 से लड़ते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राण त्याग देने वाले उज्जैन नीलगंगा के थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल जी को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। हम सब उनके परिवार के साथ हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2020
ॐ शांति!
बता दें कि कोरोना से इंदौर में एक पुलिसकर्मी की पहले भी मौत हो चुकी है. इंदौर में इस महामारी की जद में आए 41 वर्षीय पुलिस निरीक्षक देवेश चंद्रवंशी ने बीते शनिवार देर रात दम तोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बताया, "कोविड-19 से संक्रमित होने से पहले शहर के जूनी इंदौर पुलिस थाने के प्रभारी के रूप में ड्यूटी कर रहे 41 वर्षीय निरीक्षक ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं